लाइव न्यूज़ :

Covid-19 Bihar: सीएम नीतीश कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेट किया, उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के चार सदस्य संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Updated: January 10, 2022 19:38 IST

Covid-19 Bihar:  संक्रमण के मामले बढ़ने पर राज्य के मुख्य विपक्षी दल राजद ने राजधानी में स्थित अपना कार्यालय शनिवार को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देराज्य में अबतक ओमीक्रोन के एक मामले की पुष्टि हुई है।शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।राज्य विधानसभा सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।

Covid-19 Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर, उन्होंने अपने आवास पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद सहित नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

बिहार में कोरोना ने अब आम से खास तक को अपने चपेट में ले लेना शुरू कर दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गये है। मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गई है. फिलहाल, मुख्यमंत्री चिकित्सकों की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं।

सीएमओ ने इसकी जानकारी ट्वीट करके लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जांच में पॉजिटिव हो गये है. चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पटना एम्स से एक बडी खबर सामने आ रही है। पटना एम्स में भर्ती एक 6 साल के बच्चे की मौत कोरोना के इलाज के दौरान हो गई है।

पूर्व में उसकी न्यूरो सर्जरी की गई थी और इलाज के क्रम में ही वह कोरोना संक्रमित हो गई थी। एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि बच्ची न्यूरो डिजीज से ग्रसित थी. एक माइनर सर्जरी हो चुकी थी और इसी क्रम में वह कोरोना संक्रमित हुई थी। इसके बाद से लगातार उसकी हालत बिगड़ती गई।

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों और कम उम्र के लोगों पर खतरा बढने की संभावना पहले से ही जताई जा रही है। इस बीच राजधानी पटना स्थित एम्स में एक छह साल के बच्चे की कोरोना से मौत की खबर के बाद लोगों को अपने बच्चों को सुरक्षित रखने की चिंताएं बढ गई है।

पटना एम्स कोरोना ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि एक बच्चे की मौत कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान हुई हैं। डाक्टरों के संक्रमित होने के कारण एम्स पटना, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच से लेकर राजवंशी नगर हड्डी हास्पिटल तक में नियोजित सर्जरी स्थगित कर दी गई है।

इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी टाली जा सकने वाली सर्जरी को स्थगित किया जा रहा है। उधर, ओमीक्रॉन वैरिएंट तेजी से पांव पसार रहा है. राज्य में ओमिक्रॉन की पुष्टि वाले 27 मरीजों में से बीस पटना के ही विभिन्न मोहल्लों के हैं. इसमें आईजीआईएमएस से पांच, कंकड़बाग पीसी कॉलोनी से एक, पटना सिटी के सुल्तानगंज इलाके से दो, दानापुर से एक के अलावा बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर आदि इलाकों के हैं।

विशेषज्ञों का भी अनुमान है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते ही पटना में इतनी तेजी से संक्रमण फैला है। आईजीआईएमएस माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. नम्रता ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट का प्रसार बहुत तेजी से होता है। इसीलिए इसे सुपर स्प्रेडर कहा जा रहा है. यह चिंताजनक है।

टॅग्स :बिहार में कोरोनाओमीक्रोन (B.1.1.529)नीतीश कुमारकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील