नोएडा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 350

By स्वाति सिंह | Published: May 25, 2020 07:27 PM2020-05-25T19:27:26+5:302020-05-25T19:27:26+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के रविवार को 254 नए मामले आए और राज्य में अब तक इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 161 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि मौत के छह नये मामलों कानपुर नगर में दो और अलीगढ़, फिरोजाबाद, एटा तथा आजमगढ़ में एक-एक मामजे हैं।

Covid-19: 14 new corona virus case reported in Noida, total number of infected is 350 | नोएडा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 350

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए

Highlightsगौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आएनोएडा में कुल संक्रमितों की संख्या 350 हो गई है।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 350 हो गई है। वहीं, जनपद में कोविड-19 से अब तक पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ। सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को जांच रिपोर्ट में 14 लोग संक्रमित मिले। वहीं, रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित एक नामी मोबाइल फोन कंपनी में काम करने वाले 11 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जिनमें छह लोग जनपद गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले हैं, जबकि पांच लोग चंदौली, रायबरेली, मथुरा और बुलंदशहर तथा गाजीपुर के रहने वाले हैं। 

अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एक मीडिया हाउस में काम करने वाले सात लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं जिनमें छह लोग जनपद गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि नौ मरीज जनपद की विभिन्न जगहों से हैं, जिन्हें कोरोना वायरस होने के शक में पृथक किया गया था। इनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के रविवार को 254 नए मामले आए और राज्य में अब तक इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 161 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि मौत के छह नये मामलों कानपुर नगर में दो और अलीगढ़, फिरोजाबाद, एटा तथा आजमगढ़ में एक-एक मामजे हैं। बुलेटिन में बताया गया कि अब तक सबसे अधिक 33 मौत आगरा में हुईं। मेरठ में 20, अलीगढ़ में 12, कानपुर में 11, मुरादाबाद में 11 और फिरोजाबाद में आठ लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई है। बुलेटिन के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर जिले से कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए। मेरठ और देवरिया में 15-15 मामले, अमरोहा और वाराणसी में 13-13, रामपुर और लखीमपुर खीरी में 12-12, गोंडा में 11, आजमगढ़ में नौ और बरेली में आठ नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन में बताया गया कि 3,538 लोग पूर्णतया सही होकर अपने घरों को जा चुके हैं। राज्य में 2,569 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

 

Web Title: Covid-19: 14 new corona virus case reported in Noida, total number of infected is 350

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे