लाइव न्यूज़ :

आरएफएल मामले में न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से महीने के अंत तक जांच पूरी करने को कहा

By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:20 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 11 नवंबर उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह के खिलाफ एक मामले में महीने के अंत तक जांच पूरी करने को कहा। शिविंदर पर अन्य लोगों के साथ रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) के 2,397 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमर्ति हिमा कोहली की पीठ ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज को नवंबर के अंत तक जांच पूरी करने को कहा। पीठ ने कहा कि अगर जांच पूरी नहीं होती है तो वह और दिए जाने समय का अनुरोध कर सकते हैं।

शिकायतकर्ता के वकील ने दलील दी कि मामला जनता के धन से जुड़ा हुआ है, इस पर पीठ ने कहा, ‘‘किसी आरोपी को कब तक जेल में रखा जा सकता है और निष्पक्षता होनी चाहिए।’’

मामले में शिकायतकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता आर बसंत ने कहा कि मामले में जनता का 2,300 करोड़ रुपये से अधिक धन शामिल है और ऐसे फैसले आए हैं जो कहते हैं कि आरोपी की जमानत याचिका पर विचार करते समय अपराध की गंभीरता पर विचार किया जाना चाहिए।

पीठ ने कहा, ‘‘के एम नटराज के अनुरोध पर सुनवाई स्थगित की जाती है ताकि जांच एजेंसी इस बीच जांच पूरी करने में सक्षम हो सके।’’ पीठ ने दो दिसंबर को मामले की सूचीबद्ध करने का आदेश दिया।

प्रधान न्यायाधीश ने मौखिक टिप्पणी में कहा, ‘‘मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन सरकार (पुलिस) बहुत दिलचस्पी ले रही है।’’ सिंह की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने नौ फरवरी 2021 को कहा था कि सिंह के संबंध में जांच समाप्त हो गई थी, लेकिन अब वे आगे की जांच के लिए चार महीने और चाहते हैं।

मई में, दिल्ली उच्च न्यायालय ने सिंह की जमानत रद्द करते हुए कहा था कि ‘‘उनके द्वारा रची गई साजिश’’ का पर्दाफाश करने और कथित रूप से निकाले गए धन का पता लगाने के लिए हिरासत आवश्यक है।

ईओडब्ल्यू ने मार्च 2019 में शिविंदर, रेलिगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) के पूर्व सीएमडी सुनील गोधवानी और आरएफएल के पूर्व सीईओ कवि अरोड़ा और अन्य के खिलाफ आरएफएल के मनप्रीत सूरी की शिकायत के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी का प्रबंधन करते समय उनके द्वारा ऋण लिया गया था लेकिन पैसा दूसरी कंपनियों में लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक