जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने पार्षद और सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या की

By भाषा | Updated: March 29, 2021 22:54 IST2021-03-29T22:54:06+5:302021-03-29T22:54:06+5:30

Councilors and security personnel shot dead by militants in Sopore, Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने पार्षद और सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या की

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने पार्षद और सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या की

श्रीनगर, 29 मार्च जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर क्षेत्र में सोमवार को आतंकवादियों ने ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि सोमवार दोपहर करीब सवा एक बजे अज्ञात बंदूकधारी सोपोर नगर पालिका परिसर में घुस गए और निर्दलीय बीडीसी सदस्य रियाज अहमद और उनके सुरक्षाकर्मी शफकत अहमद को गोली मार दी।

उन्होंने कहा कि रियाज और शफकत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त परिषद की बैठक चल रही थी।

अधिकारियों ने कहा कि आतंकी हमले में एक अन्य सदस्य शमशुद्दीन पीर भी घायल हो गए। पीर की जांघ में गोली लगी है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

कुमार ने सुरक्षा प्रदान किये गये व्यक्तियों की निजी सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मियों को हमले के दौरान लापरवाही बरतने संबंधी जांच लंबित रहने तक निलंबित रखने के निर्देश दिए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि लश्कर-ए-तैयबा का एक स्थानीय आतंकी मुदस्सिर पंडित और एक विदेशी आतंकवादी हमले में शामिल थे।

उन्होंने कहा, '' आगे की जांच जारी है। कश्मीर के आईजी ने सोपोर के एसएसपी को चार निजी सुरक्षा कर्मियों को निलंबित रखने के निर्देश दिए हैं।''

अधिकारी ने कहा कि आतंकियों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

इस बीच, मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, '' सोपोर में नगर निकाय कार्यालय पर एक आतंकी हमला होने की खबर आ रही है। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''

हमले की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे शर्मनाक हरकत करार दिया।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि कश्मीर में काफी रक्तपात हो चुका है और जब प्रदेश तरक्की की कोशिश कर रहा है तब आतंकी संगठन और उनके आका बौखला गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Councilors and security personnel shot dead by militants in Sopore, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे