मंत्रिपरिषद विस्तार:पहली बार सांसद बने 16 सदस्य भी मंत्रिपरिषद में

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:48 IST2021-07-07T22:48:35+5:302021-07-07T22:48:35+5:30

Council of Ministers Expansion: 16 members became MPs for the first time also in the Council of Ministers | मंत्रिपरिषद विस्तार:पहली बार सांसद बने 16 सदस्य भी मंत्रिपरिषद में

मंत्रिपरिषद विस्तार:पहली बार सांसद बने 16 सदस्य भी मंत्रिपरिषद में

नयी दिल्ली, सात जुलाई केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विस्तार में जिन 43 लोगों ने शपथ ली है उनमें 16 मंत्री ऐसे हैं जो पहली बार ही सांसद बने हैं।

इसमें सबसे प्रमुख नाम नारायण राणे का है। कभी शिवसेना के बड़े नेता रहे राणे 1999 में करीब नौ महीने तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे। बाद में कांग्रेस में शामिल हुए और महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री रहे। साल 2017 में वह भाजपा में शामिल हुए और कुछ समय बाद राज्यसभा सदस्य बने। वह पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं।

पशुपति कुमार पारस, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, अजय भट्ट, बी एल वर्मा, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराड और राजकुमार रंजन सिंह भी पहली बार के सांसद हैं।

इनके अलावा भारती पवार, बिश्वेश्वर टुडू, शांतनु ठाकुर, मंजूपारा महेंद्रभाई, जॉन बारला और निशित प्रमाणिक भी मंत्री बने हैं जो पहली बार संसद पहुंचे हैं।

हिना गावित, चौहान देवूसिंह, मंजूपारा महेंद्रभाई और कपिल पाटिल चार ऐसे मंत्री हैं जो पेशे से चिकित्सक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Council of Ministers Expansion: 16 members became MPs for the first time also in the Council of Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे