लाइव न्यूज़ :

कॉरपोरेट कंपनियों ने BJP को दिया सबसे अधिक चंदा, जानें बीजेपी-कांग्रेस को मिली कितनी रकम?

By अनुराग आनंद | Updated: October 16, 2020 14:33 IST

भारत के अलग-अलग राजनीतिक दलों को कॉर्पोरेट और उद्योग घरानों से कम से कम 2018-19 के दौरान 876 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक किये गये आंकड़ों के हवाले से कहा कि बीजेपी को 698 करोड़ रुपये मिले हैं। NCP को 17 कॉर्पोरेट दानदाताओं से 11.345 करोड़ रुपये मिले हैं।कुल 319 चंदों के बारे में दानदाता फॉर्म में पते की जानकारी नहीं है।

नई दिल्ली: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2018-19 में अलग-अलग प्राइवेट कंपनी व उनके मालिक द्वारा दिए गए राजनीतिक चंदा को लेकर तैयार रिपोर्ट सार्वजनिक किया है। 

टीओई की मानें तो एडीआर रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वित्त वर्ष 2018-19 में सबसे अधिक राजनीतिक चंदा प्राप्त हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के बाद कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी है जिसे वर्ष 2018-19 में सर्वाधिक कॉरपोरेट चंदा मिला है। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, कॉर्पोरेट और उद्योग घरानों से कम से कम 2018-19 के दौरान 876 करोड़ रुपये का चंदा मिला और बीजेपी को इसमें सर्वाधिक धन मिला है। 

भाजपा को कितना चंदा एक साल में मिला है?

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक किये गये आंकड़ों के हवाले से कहा कि बीजेपी को 698 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद कांग्रेस को कुल 122.5 करोड़ रुपये मिले हैं। सभी राजनीतिक दलों को एक वित्त वर्ष में 20,000 रुपये से अधिक के चंदे और दानदाता के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी देनी होती है।

इसी के तहत दिए गए चंदा से जुड़े डेटा के विश्लेषण करने के बाद भारतीय चुनाव आयोग व एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने रिपोर्ट सार्वजनिक किया है। यहां बता दें कि 20 हजार से कम चंदा देने वालों की सूची में भी किसी दूसरे दल की तुलना भाजपा को अधिक लोगों ने दान किया है। एडीआर के विश्लेषण के अनुसार, 2004-12 और 2018-19 की अवधि में कॉरपोरेट्स से राष्ट्रीय दलों को दिए जाने वाले दान की तुलना करें तो इसमें 131% की वृद्धि दर्ज हुई है।

बीजेपी को 1573 कॉर्पोरेट दानदाताओं से मिला चंदा-

पांच राष्ट्रीय दलों में से बीजेपी को 1,573 कॉर्पोरेट दानदाताओं से अधिकतम 698.082 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जिसके बाद कांग्रेस को 122 कॉर्पोरेट दानदाताओं से 122.5 करोड़ रुपये का कुल चंदा मिला।

इसके अलावा, NCP को 17 कॉर्पोरेट दानदाताओं से 11.345 करोड़ रुपये मिले। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 319 चंदों के बारे में दानदाता फॉर्म में पते की जानकारी नहीं है, जिनसे राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 31.42 करोड़ रुपये मिले।

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर