Corona Vaccine Update: देश में पहली बार शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, पटना के AIIMS में 6 लोगों को दिया गया डोज

By एस पी सिन्हा | Updated: July 16, 2020 20:51 IST2020-07-16T20:42:29+5:302020-07-16T20:51:35+5:30

Coronavirus Vaccine Trial: पटना एम्स में बनी एक्सपर्ट की टीम ने 30 साल के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल किया और उसे हाफ एमएल डोज दिया गया है.

Coronavirus Vaccine 1st Trial in India Update AIIMS of Patna vaccine trial started first time in the country, 6 people were given dose | Corona Vaccine Update: देश में पहली बार शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, पटना के AIIMS में 6 लोगों को दिया गया डोज

पटना AIIMS में आज 6 लोगों को कोरोना का डोज दिया गया है।

Highlightsवैक्सीन देने के बाद करीब 4 घंटे तक उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया, फिर घर भेज दिया गया. 7 दिन के बाद फिर इसी शख्स को बुलाया गया है.

पटना: देश जिस कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, उसका सबसे पहले इंसानों पर ट्रायल पटना एम्स में शुरू हो गया है. आज देश में पहली बार किसी इंसान को इस वैक्सीन की डोज दी गई. यह डोज पटना एम्स में दी गई. जिसे यह दी गई है वह एक युवक है और पटना का ही रहने वाला है. ट्रायल की गोपनीयता से जुड़े नियमों के कारण उसका नाम उजागर नहीं किया जा रहा है. पटना एम्स में बनी एक्सपर्ट की टीम ने 30 साल के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल किया और उसे हाफ एमएल डोज दिया गया है.

बताया जाता है कि वैक्सीन देने के बाद करीब 4 घंटे तक उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया, फिर घर भेज दिया गया. 7 दिन के बाद फिर इसी शख्स को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि 14 दिन के बाद फिर इन्हें सेकंड डोज दिया जाएगा. देश में अभी तक ऐसा ट्रायल किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है. 

पटना एम्स के निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 18 लोगों का टेस्ट किया गया था, जिनमें से 8 लोगों को डोज दिया जा चुका है. अभी और लोग आने बाकी हैं जिन्हें ये डोज दिया जाएगा. देश में सबसे पहले ह्यूमन ट्रायल करने के बाद पटना एम्स की उत्साहित एक्सपर्ट की टीम ने आज 6 और लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया. 

इस ट्रायल के लिए सोमवार और मंगलवार को कुल 18 लोगों का मेडिकल टेस्ट किया गया था. इन्हीं में से बुधवार को एक पर ट्रायल हुआ और गुरुवार को छह लोगों पर इसका ट्रायल हुआ है. बताया जाता है कि पटना एम्स में 50 लोगों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होगा. अगर ये ट्रायल सफल रहा तो पटना का एम्स दुनिया भर में कोरोना से जंग लड़ने में सबसे अग्रणी अस्पताल के रूप में याद किया जाएगा.

Web Title: Coronavirus Vaccine 1st Trial in India Update AIIMS of Patna vaccine trial started first time in the country, 6 people were given dose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे