UP Taja Khabar: लॉकडाउन के बीच सड़कों पर दोपहिया वाहनों से निकलने वालों की नहीं होगी खैर, एक्शन में यूपी पुलिस

By रामदीप मिश्रा | Published: March 25, 2020 11:47 AM2020-03-25T11:47:54+5:302020-03-25T11:47:54+5:30

UP Taja Khabar:पुलिस ने सरकार के आदेशों के उल्लंघन के लिए 1326 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के जिलों में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के मकसद से उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत 1326 प्राथमिकी दर्ज की गई।

Coronavirus: Uttar Pradesh lockdown, up police in action mode, yogi adityanath | UP Taja Khabar: लॉकडाउन के बीच सड़कों पर दोपहिया वाहनों से निकलने वालों की नहीं होगी खैर, एक्शन में यूपी पुलिस

कोरोना वायरसः एक्शन में यूपी पुलिस। (फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन के दौरान यूपी पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है।यूपी पुलिस ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि खाद्य सामग्री लेने के लिए दोपहिया वाहनों से निकले लोगों पर कार्रवाई की जाए।

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे हालात को राज्य आपदा (स्टेट डिजास्टर) घोषित कर रखा है। साथ ही साथ पूरा यूपी लॉकडाउन है। हालांकि इमरजेंसी मेडिकल उपकरण और कोरोना से संबंधित मेडिकल सामग्री के लिए खरीद प्रक्रिया में ढील दी गई है। लॉकडाउन के दौरान यूपी पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है और सड़कों पर दोपहिया वाहन से सामग्री लेने के लिए निकलने वालों की अब खैर नहीं है। 

दरअसल, यूपी पुलिस ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि खाद्य सामग्री लेने के लिए दोपहिया वाहनों से निकले लोगों पर कार्रवाई की जाए और वाहनों को तत्काल प्रभाव से सीज किया जाए। सीज की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से अमल में लाने के लिए कहा गया है। 

वहीं बीते दिन पुलिस ने सरकार के आदेशों के उल्लंघन के लिए 1326 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के जिलों में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के मकसद से उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत 1326 प्राथमिकी दर्ज की गई। यह सरकारी आदेशों के उल्लंघन से जुड़ी धारा है। 

उन्होंने बताया कि 38,308 वाहनों का चालान किया गया और 2423 वाहन जब्त किए गए। राज्य में मंगलवार तक जिन 18 जिलों में लॉकडाउन था, वहां पुलिस कार्रवाई के दौरान उल्लंघन करने वालों से 83,48,451 रुपए का जुर्माना वसूला गया। बता दे, उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 35 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। 

श में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 562 हो गए, जबकि मृतकों में एक व्यक्ति के वायरस से संक्रमित नहीं होने का पता चलने के बाद मरने वालों की संशोधित संख्या कम होकर नौ हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों में बताया कि दिल्ली में जिस दूसरे व्यक्ति की मौत हुई थी, वह कोविड-19 से संक्रमित नहीं था इसलिए भारत में मृतक संख्या कम होकर नौ हो गई है।
 
कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अब तक नौ लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से पीड़ित 512 लोगों का अभी उपचार चल रहा है जबकि 41 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे देश से बाहर चले गए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में मंगलवार आधी रात से 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा की है, जोकि लागू हो गया है।

Web Title: Coronavirus: Uttar Pradesh lockdown, up police in action mode, yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे