Maharashtra Ki Taja Khabar: पुणे में आज कोरोना वायरस से 3 और लोगों की मौत, शहर में कुल मृतकों की संख्या हुई 21
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2020 17:44 IST2020-04-09T17:44:47+5:302020-04-09T17:44:47+5:30
भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5865 पहुंच गई है। इनमें 5218 सक्रिय मामले और 478 ठीक हो चुके हैं।

Maharashtra Ki Taja Khabar: पुणे में आज कोरोना वायरस से 3 और लोगों की मौत, शहर में कुल मृतकों की संख्या हुई 21
महाराष्ट्र के पुणे में आज (09 अप्रैल) कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई है। पुणे स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक शहर में अब तक कुल 21 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 591 नए मामलों और 20 मौतों में वृद्धि हुई है। ऐसे में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5865 पहुंच गई है। इनमें 5218 सक्रिय मामले और 478 ठीक हो चुके हैं। वहीं, भारत में कुल मृतकों की संख्या 169 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये ताजा जानकारी दी है।
Three more deaths have been reported in Pune today, taking the death toll in the city to 21: Health officials, Pune #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 9, 2020