Coronavirus Updates in India: पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38310 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 83 लाख के करीब

By स्वाति सिंह | Updated: November 3, 2020 10:07 IST2020-11-03T10:05:53+5:302020-11-03T10:07:12+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 58,323 मरीज़ ठीक हुए हैं। गौर किया जाये तो रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक आधार पर दर्ज नए केसों की तुलना में काफी अधिक है।

Coronavirus Updates in India: 38310 new cases of Covid-19 in the last 24 hours, total number about to 83 lakhs | Coronavirus Updates in India: पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38310 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 83 लाख के करीब

पिछले 24 घंटे में 38,310 नए कोविड-19 के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 82,67,623 हो गई है।

Highlightsदेश में एक्टिव केस 5,41,405 रह गए हैं। अब कुल 1,23,097 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।  

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा जा रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस 5,41,405 रह गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 38,310 नए कोविड-19 के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 82,67,623 हो गई है।

वहीं, बीते 24 घंटों में  490 लोगों की मौत हुई है। अब कुल 1,23,097 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।  एक्टिव केस की संख्या 30 जुलाई के बाद सबसे कम है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 58,323 मरीज़ ठीक हुए हैं। गौर किया जाये तो रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक आधार पर दर्ज नए केसों की तुलना में काफी अधिक है। इसके चलते कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है। 

Web Title: Coronavirus Updates in India: 38310 new cases of Covid-19 in the last 24 hours, total number about to 83 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे