Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस के 96 नये मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 796

By भाषा | Published: April 12, 2020 04:27 PM2020-04-12T16:27:07+5:302020-04-12T16:27:07+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 52 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।

Coronavirus Updates 96 new cases of coronavirus found in Rajasthan, total number of infected is 796 | Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस के 96 नये मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 796

Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस के 96 नये मामले मिले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 796

Highlightsराज्य के 33 जिलो में से 25 जिलों में कोरोना वायरस के 742 लोग संक्रमित पाये गये हैं। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन जारी है और राज्य के 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू है।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 96 और मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में ऐसे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार सुबह 796 हो गयी। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से नौ लोगो की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों के अनुसार इनमें से ज्यादातर मौतें सह रुग्णता (अन्य कई गंभीर बीमारियों)के कारण हुईं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सामने आए नये मामलों में 35 जयपुर में, 11 टौंक में, 7कोटा में,5 नागौर में, 8 जोधपुर में, एक जैसलमेर में, आठ बीकानेर में, एक चूरू में, 15 बांसवाड़ा में, दो हनुमानगढ़ में, ईरान से जोधपुर लाये गये लोगों में से दो में और सीकर में एक मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 52 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 336 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में ईरान से लाये गये 1,107 लोगों सहित 28,505 लोगों के नमूने लिये गये और 796 लोग संक्रमित पाये गये जबकि 25,150 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई। वहीं 2,559 लोगों के नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

राज्य के 33 जिलो में से 25 जिलों में कोरोना वायरस के 742 लोग संक्रमित पाये गये हैं। वहीं दो इतावली और ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराये गये 52 लोगों के संक्रमित होने के साथ राज्य में अब तक कुल 796 वायरस संक्रमित पाये गये हैं। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन जारी है और राज्य के 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू है। संक्रमित मरीजों की पहचान के लिये युद्ध स्तर पर सर्वे और स्क्रीनिंग का कार्य जारी है। 

Web Title: Coronavirus Updates 96 new cases of coronavirus found in Rajasthan, total number of infected is 796

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे