कोरोना ने भारत में बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 354 लोगों की हुई मौत, केंद्र की सभी राज्यों को चेतावनी

By विनीत कुमार | Published: March 31, 2021 09:43 AM2021-03-31T09:43:17+5:302021-03-31T09:55:50+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 53 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5 लाख 52 हजार से अधिक हो गई है।

Coronavirus update India reports 53,480 new cases and 354 death center warns all states | कोरोना ने भारत में बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 354 लोगों की हुई मौत, केंद्र की सभी राज्यों को चेतावनी

भारत में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 53 हजार से अधिक नए मामलेकोरोना से मरने वालों की संख्या अब भारत में 1 लाख 62 हजार 468 हो गई हैएक्टिव मरीजों की संख्या भी साढ़े पांच लाख से ऊपर, केंद्र की ओर से कहा गया- पूरा देश जोखिम में, लापरवाही ठीक नहीं

भारत में कोरोना एक बार फिर चरम पर है। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। साथ ही अन्य कई राज्यों में भी तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आगाह किया है कि अगर तत्काल उपाय नहीं किए गए तो स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हो सकती है।

इस बीच ताजा अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,480 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक 354 लोगों की मौत भी कोरोना से पिछले 24 घंटे में हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 62 हजार 468 हो गई है।

भारत में 16 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है।

भारत में अब तक कुल 1,21,49,335 केस आ चुके हैं। इसमें  1,14,34,301 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी साढ़े पांच लाख से ऊपर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5,52,566 हो गई है। वहीं, अब तक 6 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया है।  

'कोरोना के कारण पूरा देश जोखिम में है'

केंद्र ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी स्थिति ‘बद से बदतर हो रही है’ और यह खास तौर पर कुछ राज्यों के लिए बड़ी चिंता का विषय है। केंद्र की ओर से कहा गया कि पूरा देश जोखिम में है और किसी को भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इसने कहा कि कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में से आठ महाराष्ट्र से हैं और दिल्ली भी एक जिले के रूप में इस सूची में शामिल है। 

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन दस जिलों में सर्वाधिक उपचाराधीन मामले हैं, उनमें पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु नगरीय, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से दिल्ली में कई जिले हैं, लेकिन इसे एक जिले के रूप में लिया गया है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus update India reports 53,480 new cases and 354 death center warns all states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे