नई दिल्ली: भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से जारी कोरोना की तीसरी लहर के बीच नए मामलों में कमी नजर आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के देश में 1.68 लाख केस सामने आए हैं। कल सुबह के अपडेट के मुकाबले नए मामलों में यह करीब 6.4 प्रतिशत कम है। भारत में कल 1 लाख 79 हजार 723 कोरोना मामले दर्ज हुए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 277 मरीजों की मौत भी हुई है। वही, देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8,21,446 पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर में कमी आई है। कल के 13.29 प्रतिशत के मुकाबले ये नीचे आकर 10.64 प्रतिशत हो गया है। इस बीच देश में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 4461 हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 जनवरी तक देश में कुल 69,31,55,280 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है। इसमें से कल सोमवार को 15,79,928 नमूनों का टेस्ट हुआ।
24 घंटे में 70 हजार मरीज हुए ठीक
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कम से कम 69,959 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,45,70,131 हो गई है। भारत में अभी रिकवरी रेट 96.36 फीसदी है।
साथ ही भारत अब तक वैक्सीन की 152.89 करोड़ डोज दी जा चुकी है। देश में सोमवार से बूस्टर डोज लगाने की भी शुरुआत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 9 लाख से अधिक स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी, फ्रंट लाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी वाले 60 की उम्र से अधिक के नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई गई।
महाराष्ट्र कोविड महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। यहां सोमवार को 33,470 नए मामले दर्ज हुए। वहीं, राज्य में संक्रमण के कारण आठ मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के भी 31 नए मामले दर्ज किए गए।