Corona Update: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 43,071 नए मामले, 955 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: July 4, 2021 09:53 IST2021-07-04T09:37:00+5:302021-07-04T09:53:12+5:30

भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। देश में एक्टिव केस भी घटकर अब पांच लाख कम हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 63 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई गई है।

Coronavirus Update India reported 43,071 new cases and 955 deaths in 24 hrs | Corona Update: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 43,071 नए मामले, 955 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के लगातार कम होते मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना एक्टव केस पांच लाख से कम हुए, 97 दिन बाद मिली ये उपलब्धिभारत में ये लगातार 52वां दिन जब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए आए मामलों से ज्यादा हैदेश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 97.09 प्रतिशत, लगातार 27वें दिन दैनिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में 43,071 नए केस सामने आए हैं। ये संख्या शनिवार के अपडेट से कुछ कम है। वहीं इसी अवधि में 955 और लोगों की मौत भी महामारी से देश में हुई है। देश में शुक्रवार को कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 5 लाख 45 हजार 433 हो गई है। वहीं इससे अब तक कुल 4 लाख 2 हजार पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में 97 दिन बाद एक्टिव केस 5 लाख से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में 2 करोड़ 96 लाख 58 हजार 78 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में एक्टिव केस अब घटकर 4 लाख 85 हजार 350 रह गए हैं। भारत में 97 दिनों बाद ये पहली बार है जब एक्टिव केस 5 लाख से कम हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 52 हजार से अधिक लोग डिस्चार्ज हुए हैं। ऐसे में ये लगातार 52वां दिन है जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए आए मामलों से ज्यादा है।

रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से अधिक

देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 97.09 प्रतिशत हो गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी 2.34 प्रतिशत रह गया है। ये लगातार 27वां दिन है जब दैनिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम पर बना हुआ है।

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 5 प्रतिशत से कम संक्रमण दर सुरक्षित माना गया है। इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में 63.87 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इसी के साथ अब तक 35 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

देश में शनिवार को महाराष्ट्र में रात 9 बजे तक 8 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई गई थी। कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में वैक्सीन लगाए जाने की ये सबसे बड़ी संख्या है।

Web Title: Coronavirus Update India reported 43,071 new cases and 955 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे