नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 मरीज मिलने के बाद अब अरविंद केजरीवाल की सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। इस बात की जानकारी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है और हॉस्पिटलों में भी तैयारियां जोरों पर है। केजरीवाल ने यह भी बताया कि वह भी इसबार होली नहीं मनाएंगे और ना ही होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने यह फैसला कोरोना वायरस और दिल्ली दंगों में मारे गए लोगों की सहानुभूति में किया है।
Chief Minister Arvind Kejriwal: I am also not celebrating Holi this year, because of this (Coronavirus) and the recent violence which took place in Delhi, in which many people lost their lives. People are in pain that is why neither I nor any minister or MLA will celebrate Holi. pic.twitter.com/Ymik8blM6o— ANI (@ANI) March 4, 2020
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक दिल्ली में कोरोना वायरस का एक कंफर्म केस है जो सफदरजंग अस्पताल में है। ये वियना से दिल्ली आए थे। आने के बाद वो जिनसे मिले उन 88 लोगों का पता लगा लिया गया है। उन्हें कॉन्टेक्ट कर उन्हें स्क्रीन करने की कोशिश की जा रही है।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: A state-level task force has been constituted to control the situation arising due to #CoronaVirus. It will be chaired by me. It includes members from several agencies, departments & corporations. Each member has been assigned a role. pic.twitter.com/hlK92RpO1P— ANI (@ANI) March 4, 2020
अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की जनता को कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसको मैं हेड कर रहा हूं। स्टेट लेवल टास्क फोर्स की मीटिंग हुई जिसमें हर विभाग को उसका काम बता दिया गया है।
Delhi Chief Minister @ArvindKejriwal addressing a press conference on preparation for tackling Corona Virus. https://t.co/V0P4OndwSZ— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2020
केजरीवाल ने कहा, जिन लोगों में कोई लक्षण नहीं दिख रहे है, उनकी भी निगरानी की जा रही है। क्योंकि कोरोना वायरस के लक्षण 14 दिनों के बाद दिखाई देते है। जिस तरह से हमनें डेंगू को हराया था उसी तरह से हम इस खतरनाक बीमारी को भी हराएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जिनमें भी थोड़े बहुत लक्ष्ण मिल जाते हैं उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेज दिया जा रहा है। अभी तक 1,16,589 यात्रियों को एयरपोर्ट पर स्क्रीन किया जा चुका है। केजरीवाल ने कहा है कि टास्क फोर्स के सदस्यों से कोरोना वायरस से आपात स्थिति की तरह निपटने के लिए कहा है।