महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 3007 नए केस, 91 की मौत, जानें राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या

By अनुराग आनंद | Updated: June 7, 2020 20:39 IST2020-06-07T19:59:08+5:302020-06-07T20:39:53+5:30

कोरोना संक्रमण के केसों के मामले में अकेले महाराष्ट्र ने अब चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Coronavirus update: 3007 new cases of corona infection in Maharashtra, 91 deaths, total number of infected in the state | महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 3007 नए केस, 91 की मौत, जानें राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है।महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर है।

मुंबई: देश भर में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि हो रही है। महाराष्ट्र देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है। आज महाराष्ट्र में कोरोना के 3007 नए केस सामने आए हैं और राज्य में 91 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अब तक कुल केस 85975 हो चुके हैं और 3060 लोगों की मौत हुई है। इस बात की जानकारी  महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी है।़

देश में कोरोना के मामले  2 लाख 50 हजार से ज्यादा -

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर है। यहां 30 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिल चुके हैं। एक हफ्ते से रोजाना एक से डेढ़ हजार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। मुख्यमंत्री पलानीसामी ने रविवार को बताया कि तमिलनाडु के कुल संक्रमितों में से 86% में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 4 जून तक 5.50 लाख टेस्ट कराए। तमिलनाडु में मरीजों का रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा है और मुत्युदर दुनिया के कई देशों से कम है। राज्य में 16 हजार 395 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि 254 मरीजों ने जान गंवाई।

महाराष्ट्र सरकार ने रेमडेसिविर दवा के निर्माण और बिक्री के लिए पीएम मोदी से मांगी अनुमति-

महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए उद्धव सरकार ने रेमडेसिविर दवा के निर्माण और बिक्री के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से अनुमति मांगी है। महाराष्ट्र में भी सरकार इस दवा के इस्तेमाल के लिए बेहद प्रयासरत दिखाई दे रही है। राज्य सरकार ने बांग्लादेश से 10 हज़ार इंजेक्शन खरीदने का फैसला लिया है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने महाराष्ट्र के लिए जल्द से जल्द  रेमडेसिविर दवा के उत्पादन और बिक्री की परमिशन की अपील प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की है।

मंत्री का कहना है कि महाराष्ट्र को जल्द से जल्द इस दवा की जरूरत है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया वी जी सोमानी को मेंशन करके ट्वीट करते हुए जितेंद्र ने कहा कि महाराष्ट्र बांग्लादेश से दवा खरीद रहा है और वी जी सोमानी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया भारतीय कंपनियों को इस दवा को उत्पादन और बेचने की जल्द से जल्द परमिशन दें।

Web Title: Coronavirus update: 3007 new cases of corona infection in Maharashtra, 91 deaths, total number of infected in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे