कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को देशवासियों ने दीये, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता की दिवाली मनाई लेकिन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने लालटेन जलाकर इस आयोजन में हिस्सा लिया।
बता दें कि लालटेन राष्ट्रीय जनता दल (आरडजेडी) का चुनाव चिन्ह भी है। तेजप्रताप यादव ने लालटेन वाली तस्वीर ट्वीट भी की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से...
हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।
COVID-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन ही जलाएंगे।''
इसी के साथ उन्होंने हैशटैग लगाया- #9बजे9मिनट।