Coronavirus Outbreak Updates: 22 निजी लैब, देश भर में 15,500 कलेक्शन सेंटर, अब तक कुल 519 मामले सामने आए हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2020 10:06 PM2020-03-24T22:06:46+5:302020-03-24T22:06:46+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, 118 सरकारी प्रयोगशालाएं भी इस वायरस की जांच के लिये आईसीएमआर के नेटवर्क में शामिल की गई हैं। इस नेटवर्क की क्षमता 12,000 नमूनों की रोजाना जांच करने की है। पिछले पांच दिनों में सरकारी प्रयोगशालाओं द्वारा रोजाना औसतन 1,338 नमूनों की जांच की गई है।

Coronavirus Outbreak Updates: 22 private labs, 15,500 collection centers across the country, so far a total of 519 cases have been reported | Coronavirus Outbreak Updates: 22 निजी लैब, देश भर में 15,500 कलेक्शन सेंटर, अब तक कुल 519 मामले सामने आए हैं

संदिग्ध मामले के 1500 रुपये की स्क्रीनिंग जांच और पुष्टि जांच के लिये अतिरिक्त 3,000 रुपये भी शामिल हैं।

Highlightsकेंद्र ने शनिवार को दिशानिर्देश जारी कर सुझाव दिया था कि कोरोना वायरस जांच की अधिकतम दर 4500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।आईसीएमआर के दिशानिर्देशों में जांच की दर 4500 रुपये से अधिक नहीं लेने की सिफारिश की गई है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर देशभर में फैले करीब 15,500 कलेक्शन सेंटरों वाले कम से कम 22 निजी प्रयोगशाला (लैब) श्रृंखलाएं मंगलवार तक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ पंजीकृत की गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, 118 सरकारी प्रयोगशालाएं भी इस वायरस की जांच के लिये आईसीएमआर के नेटवर्क में शामिल की गई हैं। इस नेटवर्क की क्षमता 12,000 नमूनों की रोजाना जांच करने की है। पिछले पांच दिनों में सरकारी प्रयोगशालाओं द्वारा रोजाना औसतन 1,338 नमूनों की जांच की गई है। दिल्ली में तीन निजी लैब- लाल पैथ लैब, रोहिणी, सफदरजंग डेवलपमेंट क्षेत्र स्थित डॉ डैंग्स लैब, सरिता विहार स्थित लैबोरेटरी सर्विसेज, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल को अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच की मंजूरी दी गई है।

केंद्र ने शनिवार को दिशानिर्देश जारी कर सुझाव दिया था कि कोरोना वायरस जांच की अधिकतम दर 4500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य आपातकाल की इस घड़ी में मुफ्त या सब्सिडी युक्त जांच की अपील की थी। आईसीएमआर के दिशानिर्देशों में जांच की दर 4500 रुपये से अधिक नहीं लेने की सिफारिश की गई है। इसमें संदिग्ध मामले के 1500 रुपये की स्क्रीनिंग जांच और पुष्टि जांच के लिये अतिरिक्त 3,000 रुपये भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिशानिर्देशों का पालन करने में नाकाम रहने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिशानिर्देशों के मुताबिक आईसीएमआर ने घर जाकर नमूने एकत्र करने की भी अपील की है। यह संदिग्ध मामलों को लोगों के संपर्क में नहीं आने देने में मदद करेगा। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक कुल 519 मामले सामने आये हैं, जिनमें 10 मामलों में संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Coronavirus Outbreak Updates: 22 private labs, 15,500 collection centers across the country, so far a total of 519 cases have been reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे