नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री की पहल पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के साथ इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों ने श्रमिकों के हित में अहम फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. एक ऐसा ही फैसला महारत्न कंपनी NMDC की ओर से लिया गया है.
कोरोना वायरस के प्रकोप और देशभर में हो रहे लॉकडाउन का सबसे अधिक असर श्रमिकों, दैनिक वेतनभोगियों, अनुबंधित कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं पर पड़ेगा. इसे ध्यान में रखते हुए देश की महारत्न कंपनी NMDC ने इन कर्मचारियों को 1 हज़ार रुपये अतिरिक्त देने का निर्णय लिया है. कंपनी के सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार के मुताबिक इससे दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों में यह भरोसा जाएगा कि मुश्किल की घड़ी में कंपनी उनके साथ है.
आदिवासी महिला समूह के हित में भी उठाया कदम
इससे पहले कंपनी के सीएमडी के निर्देश पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एनएमडीसी ने अपने कर्मचारियों एवं अन्य जरुरतमंदों को दंतेवाड़ा के आदिवासी स्वसहायता समूह द्वारा बनाए गए मास्क, हैंड सेनिटाइज़र बांटने का निर्णय भी लिया गया. इससे वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता बढ़ने के साथ उनके आय के साधन भी बढ़ रहे हैं.