लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 का असर, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पट्टोन और चार मंत्री दिल्ली से लौटने पर स्व-पृथक हुए

By भाषा | Updated: July 16, 2020 21:06 IST

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ट्वीट में कहा, ‘एहतियाती उपाय के तौर पर मैं दिल्ली से नगालैंड लौटने पर स्व-पृथक हो गया हूं। लोगों और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये एहतियात बरत रहा हूं। अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखूंगा।’

Open in App
ठळक मुद्देमंत्री एवं कोविड-19 पर सरकार के प्रवक्ता नेइबा क्रोनु ने बताया कि इन सभी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।दिल्ली की यात्रा पर उनके साथ दो मंत्री भी गये थे। वहीं उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित चार विधायकों के साथ अन्य कार्यों से दिल्ली में थे।

कोहिमाः नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पट्टोन और चार मंत्री दिल्ली की आधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद स्व-पृथक हो गये हैं।

हालांकि, मंत्री एवं कोविड-19 पर सरकार के प्रवक्ता नेइबा क्रोनु ने बताया कि इन सभी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रियो ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर मैं दिल्ली से नगालैंड लौटने पर स्व-पृथक हो गया हूं। अन्य लोगों और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये एहतियात बरत रहा हूं। अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखूंगा। ’’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की नयी दिल्ली की यात्रा पर उनके साथ दो मंत्री भी गये थे। वहीं उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित चार विधायकों के साथ अन्य कार्यों से दिल्ली में थे। उन्होंने कहा कि वे लोग कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक अभी संस्थागत पृथक-वास में हैं। राज्य में कोविड-19 के अब तक कुल 902 मामले सामने आये हैं जिनमें 554 मरीज इलाजरत हैं, जबकि 348 लोगों को इस रोग से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

असम में कई वरिष्ठ नौकरशाह कोरोना वायरस से संक्रमित

असम के राज्यपाल के सचिव और आयुक्त सहित राज्य के कई वरिष्ठ नौकरशाहों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले दो-तीन दिन में कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

असम के राज्यपाल के सचिव और आयुक्त एस.एस. मीनाक्षी सुन्दरम, उनकी पत्नी और मां के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, सभी का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, इंडस्ट्री विभाग के आयुक्त और असम औद्योगिक विकास कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ओईनाम सरनकुमार सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

परिवहन, उद्योग और वाणिज्य विभागों के सचिव पबित्र राम खौंड का भी कोविड-19 का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के निजी सहायक राजीबुद्दीन अहमद भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनके अलावा भी कई वरिष्ठ अधिकारी कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। 

टॅग्स :नागालैंडकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडियानागा पीपुल्स फ्रंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए