मुर्शिदाबाद में लॉकडाउन तोड़कर नमाज के लिए मस्जिद में जुटे थे सैकड़ों लोग, पुलिस ने लिया ये एक्शन

By पल्लवी कुमारी | Published: April 11, 2020 11:17 AM2020-04-11T11:17:49+5:302020-04-11T11:17:49+5:30

देश में पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे तेज बढ़त हुई है।

Coronavirus Lockdown: Friday Prayer Crowd Dispersed By Police In West Bengal's Murshidabad | मुर्शिदाबाद में लॉकडाउन तोड़कर नमाज के लिए मस्जिद में जुटे थे सैकड़ों लोग, पुलिस ने लिया ये एक्शन

मुर्शिदाबाद में लॉकडाउन तोड़कर नमाज के लिए मस्जिद में जुटे थे सैकड़ों लोग, पुलिस ने लिया ये एक्शन

Highlightsलॉकडाउन में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को बोला गया है।दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में काफी संख्या में लोगों के जुटने और उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की घटना ने हड़कंप मचा दिया था।

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर मस्जिद में सैकड़ों लोगों ने नमाज अदा की। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। घटना 10 अप्रैल की है। मुर्शिदाबाद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी ध्यान नहीं रखा।  हालांकि मौके पर पुलिस फौरन पहुंची और पूरे मस्जिद को खाली करवा दिया। पुलिस वहां के इमाम तस्लीम राजा को चेतावनी दी है कि आगे से लॉकडाउन के दौरान ऐसा कुछ भी हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद अल्पसंख्यक बहुल जिला है। 10 अप्रैल को कोलकाता से 200 किलोमीट की दूर गोपीपुर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग काफी संख्या में आए थे।  आज (11 अप्रैल) लॉकडाउन का 18वां दिन है। लॉकडाउन में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को बोला गया है।

एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक जब वह गांवों में राउंड पर थे, तब उन्हें सूचना मिली की गोपीपुर नगर मस्जिद में लोग नमाज के लिए सभा कर रहे हैं। पुलिस की एक टीम तुरंत वहां पहुंची और लोगों को बाहर निकालने का आदेश दिया।

पुलिस ने मस्जिद के इमाम तस्लीम राजा को लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत दी है। पुलिस ने इमाम तस्लीम राजा को इसके साथ चेतावनी भी दी है कि अगर अब भविष्य में दोबारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Coronavirus Lockdown: Friday Prayer Crowd Dispersed By Police In West Bengal's Murshidabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे