लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: भरतपुर में 104 नए मरीज, राजस्थान में कुल केस 9720, जानिए हर जिले का हाल

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 4, 2020 21:20 IST

उल्लेखनीय है कि राज्य का भरतपुर जिला अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। भरतपुर में गत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 104 नये मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 471 पर पहुंच गई है।

Open in App
ठळक मुद्देग्रामीण इलाकों में अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिक और शहर में सब्जी-फल आदि के विक्रेता बड़े सुपर स्प्रेडर साबित हुए हैं।जयपुर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में 176 से अधिक मरीज डायबिटीज, दिल, किडनी और लीवर जैसी बीमारी से ग्रसित थे।

जयपुरः राजस्थान में आज मिले को 68 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 9720 पर पहुंच गया है। आज अब तक मिले मामलों में सर्वाधिक 16 मामले भरतपुर में मिले हैं।

वहीं, जयपुर, जोधपुर और चूरू में 12-12, कोटा में 7, झुंझुनू में 5, बाड़मेर में 2, सवाई माधोपुर और नागौर में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य का भरतपुर जिला अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। भरतपुर में गत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 104 नये मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 471 पर पहुंच गई है।

ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि ग्रामीण इलाकों में अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिक और शहर में सब्जी-फल आदि के विक्रेता बड़े सुपर स्प्रेडर साबित हुए हैं। जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे भरतपुर शहर में कफ्र्यू लगा दिया है। प्रदेश की राजधानी जयपुर से यह एक राहत का समाचार है कि यहां के एसएमएस अस्पताल में दिल, किडनी, ब्लड प्रेशर, लीवर और दमा-अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित 176 कोरोना मरीजों ने इस वायरस को हराने में सफलता हासिल की है। अस्पताल के डॉ.भंडारी ने बताया कि जयपुर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों में 176 से अधिक मरीज डायबिटीज, दिल, किडनी और लीवर जैसी बीमारी से ग्रसित थे।राजस्थान में मिले कोरोना संक्रमण के मामलों में से सर्वाधिक 2138 (2 इटली के नागरिक) मामले अकेले राजधानी जयपुर के हैं। वहीं जोधपुर में 1638 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 568, पाली में 549, कोटा में 501, नागौर में 476, भरतपुर में 471, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 356, झालावाड़ में 302, सीकर में 231, चित्तौड़गढ़ में 180, सिरोही में 179, टोंक में 169, जालौर में 162, भीलवाड़ा में 155, झुंझुनूं में 148, राजसमंद में 145, चूरू में 129, बीकानेर में 108 एवं बाड़मेर में 104 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

इसके अतिरिक्त जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 85,  अलवर में 82, धौलपुर में 65, दौसा में 62, बारां में 45, हनुमानगढ़ में 30, सवाई माधोपुर में 23, करौली में 19, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 7 और बूंदी में 2 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान लौटे 19 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 209 लोगों की मौत हुई है।

इनमें जयपुर में सर्वाधिक 104 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। वहीं, जोधपुर में 20, कोटा में 17, पाली, नागौर और अजमेर में 7-7, भरतपुर में 6 सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, बारां, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 मरीज की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्यों से आए चार व्यक्ति भी कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में होम्योपैथी दवा से 42 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर है कि होम्योपैथी विश्वविद्यालय के चिकित्सकों ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल और महिला चिकित्सालय में भर्ती कोरोना मरीजों पर अध्ययन करते हुए 42 कोरोना संक्रमितों को होम्योपैथी दवा दी गई जो कारगर रही और 3 से 5 दिन में ही सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।होम्योपैथी विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनो अस्पतालों और टेलीमेडिसिन के जरिये 55 संक्रमितों से संवाद किया गया और एसएमएस मेडिकल काॅलेज से अनुमति लेकर 42 मरीजों के साथ ही संबंधित होम्योपैथी डाॅक्टरों को भी होम्योपैथी दवा दी गई। चिकित्सकों को दवा कारगर लगी।42 कोरोना संक्रमितों से संबंधित विश्लेषणों से ज्ञात हुआ कि 31 मरीज आर्सेनिक एल्बम दवा के लक्षण वाले थे। अधिकांश बिना किसी लक्षण वाले थे किन्तु उनमें मृत्यु का भय,  बैचेनी, बार बार प्यास लगना आदि आर्सेनिक दवा के संकेतक थे। दो रोगी आईसीयू के थे जिन्हें आक्सीजन पर रहने के बाद भी सांस की परेशानी और सीने में जकड़न, बैचेनी आदि आर्सेनिक के लक्षण थे। शेष को अन्य होम्योपैथी दवाएं दी गई और 3 से 5 दिन में इन मरीजों के स्वस्थ होने पर इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाजयपुरकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

क्राइम अलर्टसरकारी गाड़ी में अगवा, घंटों बंधक बनाया और तलाक न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी?, आईएएस पति आशीष मोदी के खिलाफ IAS पत्नी भारती दीक्षित ने मामला दर्ज कराया

भारतअनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 50 को रौंदा, 18 की मौत और 10 घायल, वीडियो

कारोबारराजस्थान पर्यटन की पहल, सातों संभागों में आयोजित होगा घूमर महोत्सव 

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई