कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील का असर तो देखने को मिला, लेकिन उससे सबक लेते हुए झारखंड सरकार ने अब हर जिले में रात में जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.
इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी जिला के एसपी को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है कि जनता कर्फ्यू रात में भी लागू किया जाए. इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसपी अपना काम शुरू कर दें.
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने जिला के सभी उपाय और पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किया है. पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जनता कर्फ्यू की व्यवस्था रात्रि में भी सुनिश्चित करें. अर्थात अब जनता कर्फ्यू की समय सीमा झारखंड में बढ़ा दी गई है.
निर्देश में स्पष्ट लिखा गया है कि कोई भी व्यक्ति जनता कर्फ्यू के बाद बाहर निकल कर घूम नहीं सकता है. यह वांछनीय है यह नहीं होना चाहिए. पत्र के माधयम से यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि रात्रि 9:00 बजे के बाद भी जनता कर्फ्यू की व्यवस्था सुनिश्चित करें और तमाम प्रचार माध्यमों के के माध्यम से नागरिकों तक यह सूचना पहुंचाएं.