भारत में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 8822 नए केस, 15 की मौत; एक्टिव केस 53 हजार के पार

By विनीत कुमार | Published: June 15, 2022 09:03 AM2022-06-15T09:03:26+5:302022-06-15T09:18:36+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत मंगलवार को देश में हुई। वहीं 8 हजार से ज्यादा नए मामले भी सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह ये जानकारी दी गई।

Coronavirus India update reports 8 thousand new covid cases and 15 deaths in last 24 hrs | भारत में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 8822 नए केस, 15 की मौत; एक्टिव केस 53 हजार के पार

भारत में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के 8822 नए मामले सामने आए हैं, दैनिक संक्रमण दर 2 प्रतिशत हुआ।महाराष्ट्र से अकेले मंगलवार को कोविड-19 के 2956 नए मामले सामने आए, केरल से 1989 नए केस।देश में एक्टिव केस में 3089 की वृद्धि, सक्रिय मामले अब बढ़कर 53,637 हो गए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 8822 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 15 और लोगों की मौत भी कोविड इस दौरान हुई। लगातार दो दिन 8 हजार से अधिक नए केस आने के बाद कल के अपडेट में कुछ कमी आई थी। हालांकि, आज एक बार फिर नए केस का आंकड़ा 8 हजार के करीब पहुंच गया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार देश में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 5 लाख 24 हजार 792 हो गई है। वहीं एक्टिव केस भी 3089 की वृद्धि हुई है। देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 53,637 हो गए हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर 2 प्रतिशत हो गया है। इस बीच 5718 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।


इन सबके बीच कोविड वैक्सीन की 195 करोड़ (13,58,607) से ज्यादा डोज अभी तक देश में लगाई जा चुकी है। इसमें 13 लाख 58 हजार 607 डोज मंगलवार को लगाई गई। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 4 लाख 40 हजार 278 कोरोना टेस्ट भी किए गए हैं।

महाराष्ट्र में तीन हजार के करीब नए केस

महाराष्ट्र से अकेले मंगलवार को कोविड-19 के 2956 नए मामले सामने आए। वहीं, चार मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से 1,47,875 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 2,165 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,49,276 हो गई है। 

राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,267 हो गई है। महाराष्ट्र की राजधानी में मुंबई से ही 1724 नए केस मिले और दो मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में मंगलवार को लगातार आठवें दिन एक हजार से अधिक मामले आए।

इन पांच राज्यों से सबसे अधिक कोरोना केस

महाराष्ट्र में जहां मंगलवार को 2956 केस सामने आए। वहीं, केरल से 1989, दिल्ली से 1118, कर्नाटक से 594 और हरियाणा से 430 नए कोरोना केस मिले। इसके अलावा तमिलना़डु से भी 332 नए मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश से 284 नए केस मिले। पश्चिम बंगाल में 135 और गुजरात में 165 नए कोरोना केस सामने आए। तेलंगाना से भी 230 केस मिले। गोवा में 104 नए कोविड मामले सामने आए।

Web Title: Coronavirus India update reports 8 thousand new covid cases and 15 deaths in last 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे