कोरोना पर बड़ी खबर: ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपनी सर्विस को किया सस्पेंड, लॉकडाउन की वजह से लिया फैसला
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 25, 2020 08:18 IST2020-03-25T08:18:17+5:302020-03-25T08:18:17+5:30
कोरोना वायरस को लेकर लोगों का भय बढ़ता जा रहा है क्योंकि दुनिया में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17,000 के करीब पहुंच गई है।

कोरोना पर बड़ी खबर: ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपनी सर्विस को किया सस्पेंड, लॉकडाउन की वजह से लिया फैसला
नई दिल्ली:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन को देखते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भारत के लिए अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च की रात को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं।
E-Commerce website Flipkart temporarily suspends its services. #COVID19#21daysLockdownpic.twitter.com/Ijk9j02j5m
— ANI (@ANI) March 25, 2020
फ्लिपकार्ट की साइट पर जाने पर एक मैसेज दिख रहा है। जिसमें लिखा है...
''हैलो इंडियन
हमें अपनी सेवाओं अस्थायी तौर पर बंद करते हैं, हालांकि आप लोग हमारी प्राथमिकता हमेशा रहेंगे। हम वादा करते हैं कि हमारी कोशिश रहेगी कि जल्दी वापसी की। यह काफी मुश्किल वक्त है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। हमारी आपसे गुजारिश है कि आप भी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। हम जल्द ही वापस आएंगे। देश की सेवा करें।''
बता दें कि फ्लिपकार्ट का भारत में बहुत बड़ा बिजनेस है। यह भारत का दूसरा सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग वाला वेबसाइट है। हालांकि फ्लिपकार्ट ने यह नहीं बताया है कि विदेशों में उनकी सेवा कब तक जारी है।
