Coronavirus: भारत में कोरोना मामलों में वृद्धि जारी, 24 घंटे में 2593 नए केस आए सामने, 44 मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: April 24, 2022 09:51 IST2022-04-24T09:19:41+5:302022-04-24T09:51:05+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के 2500 से अधिक केस पिछले 24 घंटे में आए हैं। यह लगातार पांचवां दिन है जब देश में दो हजार से अधिक कोरोना केस मिले हैं।

Coronavirus: Covid cases continue to rise in India, 2593 new cases in 24 hours, 44 patients died | Coronavirus: भारत में कोरोना मामलों में वृद्धि जारी, 24 घंटे में 2593 नए केस आए सामने, 44 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना के 2593 नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के लगातार पांचवें दिन दो हजार से अधिक नए केस।देश में दैनिक संक्रमण दर अभी 0.56 प्रतिशत है, 1,755 मरीज ठीक भी हुए।

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2593 नए केस सामने आए हैं। वहीं 44 मरीजों की मौत भी इस अवधि में देश में महामारी से हुई है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह दी। भारत में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना के मामले में दो हजार से अधिक आए हैं। इससे पहले कल 2527 केस आए थे।

बहरहाल, ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 522193 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या में भी 794 का इजाफा हुआ है। ये संख्या अब बढ़कर 15873 पहुंच गई है। इस बीच कोरोना वैक्सीन की 187 करोड़ से ज्यादा डोज देश में लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 436532 कोरोना टेस्ट भी पिछले 24 घंटे में किए गए। 

देश में दैनिक संक्रमण दर अभी 0.56 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,755 मरीज ठीक भी हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,19,479 हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली ने कल 4.82 प्रतिशत की पॉजिटिविटि रेट के साथ 1,042 ताजा कोविड मामले दर्ज किए गए। आधिकारिक आंकड़ों में शनिवार को कहा गया कि संक्रमण से दो और लोगों की मौत भी कल हुई।

वहीं, महाराष्ट्र में 25 मार्च के बाद शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 194 नए मामले सामने आए। संक्रमण से एक रोगी की मौत भी दर्ज की गई। इससे पहले 25 मार्च को राज्य में संक्रमण के 272 मामले सामने आए थे। 

बताते चलें कि हाल के दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सहित कई राज्यों में मास्क को एक बार फिर जरूरी बना दिया गया है और कोविड प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन की बात कही गई है।

इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रेजेंटेशन भी देंगे।

Web Title: Coronavirus: Covid cases continue to rise in India, 2593 new cases in 24 hours, 44 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे