Coronavirus: CM उद्धव ठाकरे ने पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू का किया ऐलान, बॉर्डर हुए सीज

By स्वाति सिंह | Published: March 23, 2020 05:25 PM2020-03-23T17:25:29+5:302020-03-23T18:47:53+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि आज आधी रात से पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया जाएगा क्योंकि कोरोना वायरस के खिलाफ मुकाबला ‘अहम पड़ाव’ पर पहुंच गया है।

Coronavirus: CM Uddhav Thackeray announces curfew across Maharashtra, borders seized | Coronavirus: CM उद्धव ठाकरे ने पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू का किया ऐलान, बॉर्डर हुए सीज

ठाकरे ने कहा लॉकडाउन के दौरान किराने की दूकान, दूध, बेकरी, चिकित्सा आदि आवश्यक चीजें खुली रहेंगी।

Highlightsउद्धव ठाकरे ने सोमवार को राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। 

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की है। उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि आज आधी रात से पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया जाएगा क्योंकि कोरोना वायरस के खिलाफ मुकाबला ‘अहम पड़ाव’ पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन अहम हैं और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्फ्यू के दौरान सभी जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी।

उन्होंने कहा , ‘‘ हम सोमवार आधी रात से पूरे राज्य में कर्फ्यू लगायेंगे। हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम मोड़ पर आ गये हैं। अगले कुछ दिन बड़े महत्वपूर्ण होंगे। हम कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलों की सीमाएं सील कर रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। आपात स्थिति को छोड़कर किसी को भी सड़कों पर घूमने-फिरने नहीं दिया जाएगा। यदि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान सभी जरूरी सेवाएं, मेडिकल स्टोर, पशुचिकित्सक और उनकी दुकानें खुली रहेंगी। ठाकरे ने कहा, ‘‘ जिस तरह हमने कल ताली बजायी, वह वाकई चेतावनी की घंटी है। हमें इस समय पूर्ण संयम बरतने की जरूरत है, वरना हम हमेशा के लिए पछतायेंगे। यह कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में अहम मोड़ है।’’

उन्होंने कहा कि घर में पृथक रहना अनिवार्य है क्योंकि यह स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं सरकार की ओर से परामर्श है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतनी है। राज्य सरकार आंगनवाड़ी एवं आशा कर्मियों एवं होमगार्डों को प्रशिक्षण दे रही है क्योंकि राज्य को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में और श्रमबल की जरूरत है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र लिखकर उनसे घरेलू विमान सेवाएं निलंबित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हम केवल जरूरी सेवाओं की ही अनुमति देंगे। उन्होंने कहा कि यदि हमने इस पल कोरोना वायरस पर अंकुश नहीं लगाया तो हमें कुछ यूरोपीय देशों जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

Web Title: Coronavirus: CM Uddhav Thackeray announces curfew across Maharashtra, borders seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे