कोरोना वायरस: वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर और प्रियाकांत जू मंदिर 31 मार्च तक बंद

By भाषा | Updated: March 21, 2020 06:06 IST2020-03-21T06:06:15+5:302020-03-21T06:06:15+5:30

चंद्रोदय मंदिर के जनसंपर्क प्रमुख अभिषेक मिश्रा ने बताया, ‘‘मंदिर को 31 मार्च तक फिलहाल सार्वजनिक रूप से बंद कर दिया गया है।’’ उसी प्रकार, विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि ठा. प्रियाकांत जू मंदिर को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।’’

Coronavirus: Chandrodaya and Priyakant Ju Temple of Vrindavan closed till 31 March | कोरोना वायरस: वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर और प्रियाकांत जू मंदिर 31 मार्च तक बंद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत वृन्दावन के चंद्रोदय मंदिर तथा प्रियाकांत जू मंदिर 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं, प्रेम मंदिर की कैंटीन को बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर बांके बिहारी प्रबंधन ने मंदिर बंद करने के लिए न्यायालय से आदेश करने के लिए पत्र लिखा गया है।

कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत वृन्दावन के चंद्रोदय मंदिर तथा प्रियाकांत जू मंदिर 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं, प्रेम मंदिर की कैंटीन को बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर बांके बिहारी प्रबंधन ने मंदिर बंद करने के लिए न्यायालय से आदेश करने के लिए पत्र लिखा गया है।

चंद्रोदय मंदिर के जनसंपर्क प्रमुख अभिषेक मिश्रा ने बताया, ‘‘मंदिर को 31 मार्च तक फिलहाल सार्वजनिक रूप से बंद कर दिया गया है।’’ उसी प्रकार, विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि ठा. प्रियाकांत जू मंदिर को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।’’

प्रेम मंदिर के सचिव कांता प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रेम मंदिर की कैंटीन को बंद कर दिया गया है। बाकी मंदिर अभी यथावत खुला रहेगा। रंग जी मंदिर में भी बाहर के श्रद्धालुओं के लिए अंदर की आवाजाही रोक दी गई है।

मंदिर की अधिशासी अधिकारी अनिघा श्रीनिवासन ने बताया, ‘‘इन दिनों हमारे यहां ब्रह्मोत्सव के उत्सव चल रहे है। लेकिन हम रविवार से बाहर के श्रद्धालुओं के लिए अगले निर्णय तक मंदिर को पूरी तरह से बंद कर देंगे।’’

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित ठा. केशव देव, भागवत, गर्भगृह आदि सभी मंदिर सुबह से रात तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।’ 

Web Title: Coronavirus: Chandrodaya and Priyakant Ju Temple of Vrindavan closed till 31 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे