बिहार में सभी स्कूल और कॉलेज 11 अप्रैल तक बंद, सार्वजनिक आयोजनों पर भी लगाई गई रोक
By विनीत कुमार | Updated: April 3, 2021 21:59 IST2021-04-03T21:47:29+5:302021-04-03T21:59:12+5:30
कोरोना वायसर संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में सभी स्कूलों और कॉलेजों को अगले एक हफ्ते के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि परीक्षाएं चलेंगी।

बिहार में स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश (फाइल फोटो)
पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में सभी स्कूलों और कॉलेज को अगले एक हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही सार्वजनिक आयोजनों पर भी रोक रहेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार शाम एक अणे मार्ग में समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना के हालात की समीक्षा करने के बाद तमाम निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
Coronavirus: बिहार में स्कूल-कॉलेज बंद
बिहार में 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक के लिए स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान हालांकि पहले ये तय परीक्षा होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक-से-अधिक जांच कराए जाने के निर्देश दिए है।
Bihar govt orders closure of schools & colleges from April 5 to April 11, scheduled exams to take place following COVID guidelines; all govt & private gathering at public places except for marriages & other family functions banned till April end#COVID19
— ANI (@ANI) April 3, 2021
आरटीपीसीआर जांच को और बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। नीतीश कुमार ने लोगों से अपील भी की है कि वे कोरोना के प्रति सजग रहें और मास्क पहनने सहित तमाम गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।
बिहार में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक
बिहार में सभी सरकारी और निजी सार्वजनिक समारोह पर रोक लगा दी गई है। नए निर्देशों के तहत केवल शादी और पारिवारिक समारोह को आयोजन करने की फिलहाल अनुमति होगी। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शादी-ब्याह में अधिकतम 250 और अंतिम संस्कार से जुड़े आयोजन में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
बता दें कि बिहार में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। शुक्रवार देर शाम तक बिहार में तीन महीने बाद कोरोना के 662 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, दो लोगों के मौत की खबर है।
इसके पहले पिछले साल 25 दिसंबर को राज्य में 668 नए संक्रमित मिले थे। इससे पहले इसी हफ्ते गुरुवार को बिहार में कोरोना के 468 नए मरीज मिले थे। पिछले साल से अब तक महामारी शुरू होने के बाद राज्य में 1580 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।