Coronavirus: महाराष्ट्र में 431 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 5,649 पहुंची, गुजरात में 229 नए केस के साथ मरीजों की तादाद 2,407 हुई

By भाषा | Updated: April 23, 2020 05:43 IST2020-04-23T05:43:49+5:302020-04-23T05:43:49+5:30

मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया। वहीं 18 लोगों की मौत हुई। वहीं, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,407 हो गई।

Coronavirus: 431 new cases in Maharashtra, Total patients 5649, Infections cases 2407 in Gujarat | Coronavirus: महाराष्ट्र में 431 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 5,649 पहुंची, गुजरात में 229 नए केस के साथ मरीजों की तादाद 2,407 हुई

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया।वहीं, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,407 हो गई।

मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया। वहीं 18 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है।’’ राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है। मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण की अधिकता वाले 465 क्षेत्र हैं।

गुजरात में 229 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, संक्रमितों की संख्या 2,407 हुई

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,407 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद में सर्वाधिक 128 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि सूरत में 68, वडोदरा और महीसागर में नौ-नौ, अरावली में पांच, छोटा उदयपुर में चार, आणंद तथा बोटाद में दो-दो और राजकोट तथा बनासकांठा में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 35 रोगियों को छुट्टी दी गई। राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 179 हो गई है। 

Web Title: Coronavirus: 431 new cases in Maharashtra, Total patients 5649, Infections cases 2407 in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे