कोरोना वायरस अपडेट: महाराष्ट्र में केसों की संख्या 5200 पार, 251 मौतें, जानें अन्य राज्यों का हाल

By निखिल वर्मा | Updated: April 22, 2020 10:56 IST2020-04-22T10:45:24+5:302020-04-22T10:56:28+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 25 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं घातक कोविड-19 वायरस से 177,644 लोगों की मौत हुई है.

Corona virus update Maharashtra cross 5200 covid 19 cases 251 deaths know other states tally | कोरोना वायरस अपडेट: महाराष्ट्र में केसों की संख्या 5200 पार, 251 मौतें, जानें अन्य राज्यों का हाल

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsश में संक्रमण के सर्वाधिक 5,218 मामले महाराष्ट्र में, 2,178 मामले गुजरात में, 2,156 मामले दिल्ली में, 1,659 मामले राजस्थान में, 1,596 मामले तमिलनाडु में और 1,552 मामले मध्य प्रदेश में हैं। महाराष्ट्र में इस घातक वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 700 से ज्यादा हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 552 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 5,218 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 251 तक पहुंच गई है। मंगलवार को मुंबई में 12, पुणे में तीन, ठाणे में दो, सांगली और पिंपरी चिंचवाड़ में एक-एक मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 150 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 722 तक पहुंच गई।

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और बुधवार तक संक्रमण 640 लोगों की जान ले चुका है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 15474 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3869 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंगलवार शाम से अब तक कुल 37 लोगों की मौत हुई है। 

अब तक सबसे अधिक 251 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 76, गुजरात में 90, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 22 लोगों की मौत हुई है। 

वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 20 और तमिलनाडु में 18 है। पंजाब में और कर्नाटक 17 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 15 जानें गई हैं। बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है। झारखंड में तीन और बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है

Web Title: Corona virus update Maharashtra cross 5200 covid 19 cases 251 deaths know other states tally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे