कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: February 13, 2021 02:07 PM2021-02-13T14:07:21+5:302021-02-13T14:07:21+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 13 फरवरी भाषा की अलग-अलग फाइलों से शनिवार को जारी कोरोना वायरस से जुड़ी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

दि10 वायरस लीड मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,143 नए मामले, 103 की मौत

नयी दिल्लीः भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,143 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 1,08,92,746 हो गए हैं जबकि 103 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,550 हो गई है।

वि10

वायरस पाकिस्तान टीका

पाकिस्तान ने कोविड-19 के चौथे टीके को दी मंजूरी

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने कोविड-19 के दूसरे चीनी टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। यह चौथा टीका है, जिसके इस्तेमाल को इस घातक वायरस से निपटने के लिए पाकिस्तानी नियामक प्राधिकरण ने मंजूरी दी है।

प्रादे22 महाराष्ट्र वायरस साईबाबा

जेल में बंद डीयू के पूर्व प्रोफेसर जी एन साईबाबा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

नागपुरः माओवादियों से संबंध के चलते नागपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को जेल के एक अधिकारी ने दी।

वि9 वायरस डब्ल्यूएचओ

कोविड-19 के मामलों में कमी के कारण प्रतिबंधों में ढील न दी जाए: डब्लयूएचओ प्रमुख

जिनेवाः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम गेब्रेयसस ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में दुनियाभर में आई कमी प्रोत्साहित करने वाली है, लेकिन कोविड-19 को फैलने से रोकने में मददगार रहे प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जानी चाहिए।

प्रादे21 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं

ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण को कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

प्रादे15 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले

हैदराबादः तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 2.96 लाख पहुंच गए। संक्रमण के कारण 1,614 लोगों की मौत हुई है।

प्रादे14 ओडिशा वायरस अध्ययन

वीआईएमएसएआर के चिकित्सक टीका लगवा चुके लोगों पर सीरोकन्वर्जन का अध्ययन करेंगे

संबलपुर (ओडिशा), संबलपुर के बुरला स्थित ‘वीर सुरेन्द्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ (वीआईएमएसएआर) के चिकित्सक कोविड-19के टीके के प्रभाव का अध्ययन करेंगे और पता लगाएंगे कि टीकाकरण के बाद इससे एंटीबॉडी बनने में कैसे मदद मिली।

प्रादे5 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 290 नए मामले, दो मरीजों की मौत

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 290 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,57,112 हो गयी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे