कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: January 27, 2021 14:09 IST2021-01-27T14:09:08+5:302021-01-27T14:09:08+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 27 जनवरी बुधवार को पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि10 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 12,689 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 1,06,89,527 हुए

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,689 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 1,03,59,305 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.91 प्रतिशत हो गई।

प्रादे5 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 255 नए मामले, पांच और लोगों की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 255 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2,52,463 हो गए।

प्रादे7 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 4,359 हुई

आइजोल, मिजोरम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान समेत तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,359 हो गई।

प्रादे22 नोएडा वायरस मामले

नोएडा में कोविड-19 के चार नए मामले

नोएडा, नोएडा में बुधवार को कोविड-19 के चार नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,331 हो गयी है।

प्रादे19 अरुणाचल वायरस मामले

कोविड-19: अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण का एक नया मामला आया सामने

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,821 हो गई।

वि8 अमेरिका टीका खरीद

अमेरिका कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 20 करोड़ अतिरिक्त टीके खरीदेगा

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 20 करोड़ अतिरिक्त टीकों की खरीद की मंगलवार को घोषणा की।

वि5 दअफ्रीका रामफोसा

अमीर देश टीके की जमाखोरी कर रहे हैं: रामफोसा

जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने मंगलवार को कहा कि अमीर देश कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के टीके की जमाखोरी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे