नयी दिल्ली, 29 मई ‘पीटीआई-भाषा’ की विभिन्न फाइलों से शनिवार को जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि6 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 45 दिनों में सबसे कम
नयी दिल्ली, देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 नए मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है।
प्रादे14 नोएडा वायरस मामले
गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 124 नये मामले सामने आए
नोएडा, जनपद गौतम बुद्ध नगर मे शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 124 नये मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 471 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 443 हो गई है।
प्रादे17 अरुणाचल वायरस मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 497 नए मामले
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 497 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,317 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया।
प्रादे5 लद्दाख वायरस मामले
लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, 124 नए मामले
लेह, लद्दाख में कोविड-19 से दो और लोगों ने जान गंवा दी तथा संक्रमण के 124 नए मामले आए। इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 18,310 हो गई और मृतकों की संख्या 187 पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
वि14 वायरस चीन
चीन में कोरोना वायरस के 16 नये मामलों की पुष्टि
बीजिंग, चीन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नये मामलों की पुष्टि हुई है। समझा जाता है कि नये संक्रमितों में शामिल दो अधिकारी स्थानीय तौर पर संक्रमण की चपेट में आए हैं।
प्रादे18 पुडुचेरी वायरस मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 996 नए मामले सामने आए
पुडुचेरी, पुडुचेरी में एक सप्ताह से कम समय में दूसरी बार कोविड-19 के मामले 1,000 से कम सामने आए हैं। यहां शनिवार को 996 लोग संक्रमित पाए गए।
प्रादे4 ओडिशा वायरस विशेषज्ञ
डॉक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ओडिशा सरकार को व्यापक स्तर पर टीकाकरण का सुझाव दिया
भुवनेश्वर, डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ओडिशा सरकार को सुझाव दिया है कि राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन और अन्य उपायों के बजाए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाना बेहतर है।
प्रादे7 मिजोरम वायरस मामले
मिजोरम में संक्रमण के 283 नए मामले, एक मरीज की मौत
आइजोल, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले शनिवार को बढ़कर 11,659 हो गए।
प्रादे8 अंडमान वायरस मामले
अंडमान में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है। केंद्र शासित प्रदेश में 19 नए मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,936 हो गयी है जबकि 39 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया।
वि5 अमेरिका जयशंकर टीका
अमेरिका में चर्चा का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे टीका, कोविड-19 महामारी : जयशंकर
वाशिंगटन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के साथ अपनी वार्ताओं में कोविड-19 महामारी और टीकों को अहम पहलु बताते हुए कहा कि अमेरिका के सहयोग से भारत में टीकों के उत्पादन में विस्तार का प्रयास किया जा रहा है।
वि17 चीन वायरस लॉकडाउन
चीन के ग्वांगझू में कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ मामले आने के बाद पाबंदी लागू
बीजिंग, चीन के दक्षिणी प्रांत ग्वांगझू के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद शनिवार को कई गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गयी और लोगों से अपने घरों में रहने को कहा गया है।
वि20 वायरस अफगानिस्तान स्कूल
अफगानिस्तान की राजधानी और प्रांतों में स्कूल बंद
काबुल, अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण देश की राजधानी और 16 प्रांतों में सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय तथा स्कूलों को शनिवार से कम से कम दो सप्ताह तक के लिए बंद करने की घोषणा की।
वि15 वायरस फिलीपीन सऊदी
फिलीपीन ने श्रमिकों को सऊदी अरब जाने से रोका
मनीला, फिलीपीन ने कोविड-19 की जांच और पृथक-वास में रखे जाने पर आने वाले खर्च पर विवाद के चलते श्रमिकों को सऊदी अरब भेजे जाने पर रोक लगा दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।