कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: April 27, 2021 15:20 IST2021-04-27T15:20:49+5:302021-04-27T15:20:49+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 27अप्रैल पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से मंगलवार को अब तक जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

दि53दिल्ली वायरस केजरीवाल

बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर आयात करेगी दिल्ली सरकार : केजरीवाल

नयी दिल्ली, दिल्ली में जीवन रक्षक ऑक्सीजन की किल्लत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार थाइलैंड से 18 क्रायोजेनिक टैंकर और फ्रांस से तुरंत उपयोग में लाए जाने वाले ऑक्सीजन संयंत्र का आयात करेगी।

दि 42वायरस राज्य मामले

कोरोना वायरस संक्रमण के 69.1 प्रतिशत मामले दस राज्यों से सामने आए: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में एक दिन में कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 69.1 प्रतिशत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं।

खेल10खेल आईपीएल ऑस्ट्रेलिण प्रधानमंत्री

आईपीएल में भाग ले रहे खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने का खुद इंतजाम करना होगा: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

मेलबर्न,ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल में भाग ले रहे उनके देश के क्रिकेटरों को स्वदेश लौटने के लिए अपना इंतजाम खुद करना होगा।

अर्थ8वायरस ऑस्ट्रेलिया भारत उड़ान

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से सीधी यात्री उड़ानों पर रोक लगाई

मेलबर्न, 27 अप्रैल ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारत से सभी सीधी यात्री उड़ानों को तत्काल प्रभाव से 15 मई तक निलंबित कर दिया।

प्रादे20छत्तीसगढ़ वायरस शुक्ला निधन

पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का निधन

रायपुर, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व सांसद करुणा शुक्ला का निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण 70 वर्षीय शुक्ला को पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वि11अमेरिका कॉरपोरेट लीड भारत

कोविड-19 : अमेरिका की 40 कंपनियों ने भारत की मदद के लिए वैश्विक कार्यबल बनाया

वाशिंगटन, अमेरिका की शीर्ष 40 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए वैश्विक कार्यबल के गठन को लेकर एकजुट हुए हैं।

दि14वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 3,23,144 नए मामले, 2,771 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है।

वि7अमेरिका एस्ट्र्राजेनेका

एस्ट्राजेनेका टीके की छह करोड़ खुराकें दुनिया के दूसरे देशों के साथ साझा करेगा अमेरिका

वाशिंगटन, अमेरिका ने कोविड-19 प्रतिरोधी टीके एस्ट्राजेनेका की छह करोड़ खुराकें उपलब्ध होने पर उन्हें दुनिया के दूसरे देशों के साथ साझा करने योजना बनाई है। अमेरिकी सर्जन जनरल डॉक्टर विवेक मूर्ति ने यहां यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे