Coronavirus: तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुर का नमूना हुआ गायब, दोबारा होगी जांच

By भाषा | Updated: May 7, 2020 16:03 IST2020-05-07T16:03:25+5:302020-05-07T16:03:25+5:30

मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच गायब हो गया है। नमूना नोएडा स्थित प्रयोगशाला से कहीं खो गया है। प्रशासन ने कहा कि दोबारा जांच की जाएगी।

Corona virus India lockdown Tabligi Jamaat Maulana Saad father-in-law sample missing investigated again | Coronavirus: तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुर का नमूना हुआ गायब, दोबारा होगी जांच

मौलाना सलमान का फिर से नमूना लेकर उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। (file photo)

Highlightsसहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ. बी एस सोढ़ी ने भाषा को बताया कि मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर में है। मौलाना साद के दो रिश्तेदारों के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके निकट संबंधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।

सहारनपुरःतबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान का कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच के लिए लिया गया नमूना नोएडा स्थित प्रयोगशाला से कहीं खो गया, जिसके बाद अब उनका नमूना फिर से जांच के लिए भेजा जाएगा।

सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ. बी एस सोढ़ी ने भाषा को बताया कि मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर में है। उन्होंने बताया कि मौलाना साद के दो रिश्तेदारों के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके निकट संबंधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।

सोढ़ी ने बताया कि मौलाना साद के ससुर मौलाना सलमान सहित उनके निकट संबंधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें उनके 15 रिश्तेदारों में संक्रमण नहीं पाया गया था। सोढी ने बताया कि इन रिश्तेदारों के साथ मौलाना सलमान की रिपोर्ट नहीं मिली, तो जांच में पता चला कि उनका नमूना प्रयोगशाला से खो गया है। उन्होंने बताया कि मौलाना सलमान का फिर से नमूना लेकर उसे जांच के लिए भेजा जाएगा।

तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कंधालवी ने लोगों से रक्त प्लाज्मा दान करने की अपील की ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सके। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन इलाके में मार्च महीने में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने साद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

यह पत्र आप विधायक अमानतुल्ला खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया। कंधालवी ने कहा कि खुद को पृथकवास में रखे ज्यादातर सदस्यों में कोराना वायरस की जांच में कोई संक्रमण नहीं पाया गया। उन्होंने कहा ‘‘जो संक्रमित पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर का इलाज चल रहा है और अब वे स्वस्थ हो चुके हैं। मैं और कुछ अन्य ने खुद को पृथकवास में रखा हुआ है।’’

कंधालवी ने कहा ‘‘यह जरूरी है कि इस बीमारी से उबर चुके लोगों को उनके लिए रक्त प्लाज्मा दान करना चाहिए जो अब भी इस वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है।’’ कांधलवी ने सोमवार को अपने अनुयायियों से अपील की थी कि वे रमजान के महीने के दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करें।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेसवार्ता में तबलीगी जमात का हवाला देते हुए कहा था कि पिछले महीने निजामुद्दीन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेश से आए यात्रियों के कारण कोरोना वायरस का प्रसार बेहद तेजी से हुआ। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने 31 मार्च को मौलाना साद समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। 

सहारनपुर मंडल में 233 मरीजों में से स्वस्थ हुए 136 मरीज

सहारनपुर मंडल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 233 लोगों में से 136 लोग स्वस्थ हो गए हैं। सहारनपुर के मण्डलायुक्त संजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहारपुर मंडल में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 233 है, जिनमें से 136 लोग स्वस्थ हो गए है।

उन्होंने बताया कि अब पूरे मंडल में संक्रमित लोगों की संख्या 97 हैं। संजय कुमार ने ‘भाषा’ से कहा कि सहारनपुर मंडल में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले आते हैं। सहारनपुर जिले में कोरोना वायरस से 190 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 101 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 17 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। कुमार ने बताया कि शामली जिले में 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 18 मरीज ठीक हो गए हैं। 

Web Title: Corona virus India lockdown Tabligi Jamaat Maulana Saad father-in-law sample missing investigated again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे