लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन के 40 दिनः दिल्ली में दुकान और कार्यालय दोबारा खुले, सड़कों पर निकले लोग, फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक

By भाषा | Updated: May 4, 2020 20:02 IST

दिल्ली में 40 दिन के बाद लॉकडाउन में ढील दिया गया। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी के फ्लाईआवर पर जाम देखने को मिला। हालांकि कम ही संख्या में दुकानें खुलीं और ग्राहकों की संख्या भी कम देखने को मिली।

Open in App
ठळक मुद्देधीरे-धीरे कामकाज शुरू करने के लिए दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन के पार्ट्स की दुकानों समेत अन्य दुकानें भी खोली गईं।बड़े बाजारों में एहतियात के तौर पर कम ही संख्या में दुकानें खुलीं और कई दुकानदारों ने कहा कि ग्राहकों की संख्या बेहद कम है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 40 दिन से लागू सख्त लॉकडाउन के बीच सोमवार को थोड़ी राहत मिलने के बाद सरकारी और निजी कार्यालयों ने सीमित कर्मचारियों के साथ काम दोबारा शुरू किया।

छूट के बाद दिल्ली के द्वारका-पालम फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक देखा गया। धीरे-धीरे कामकाज शुरू करने के लिए दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन के पार्ट्स की दुकानों समेत अन्य दुकानें भी खोली गईं। हालांकि, बड़े बाजारों में एहतियात के तौर पर कम ही संख्या में दुकानें खुलीं और कई दुकानदारों ने कहा कि ग्राहकों की संख्या बेहद कम है।

दिल्ली सरकार के गैर-जरूरी सेवाओं से संबंधित विभागों ने भी कर्मचारियों की सीमित संख्या के साथ कामकाज शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक की। कई सप्ताह से खाता संबंधित लंबित कामों को निपटाने के लिए भी बैंकों के बाहर लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। कई इलाकों में आइसक्रीम बेचने वाले भी गलियों में रेहड़ी लेकर घूमते दिखे। शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं और इस दौरान कुछ स्थानों पर लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए।

ऐसे में प्रशासन को या तो दुकान बंद करवानी पड़ी अथवा अनुशासन बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पूर्वी दिल्ली के जवाहर चौक में फोटोकॉपी और स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले कृष्णा कोहली ने कहा कि उन्होंने 40 दिन बाद अपनी दुकान खोली है।

कोहली ने कहा, ''दुकान खुली है लेकिन ग्राहक नदारद हैं। मुझे लगता है कि धीरे-धीरे लोग बाहर आएंगे और कुछ दिन में काम में तेजी आएगी।'' पान की दुकान चलाने वाले राधे श्याम मिश्रा ने कहा कि पुरानी दिल्ली में अभी आपूर्तिकर्ताओं (सप्लायर) की दुकानें बंद हैं, इसलिए सामान उपलब्ध होने के बाद ही मैं अपना काम ठीक तरह से शुरू कर पाउंगा।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में ढील के बाद सड़कों पर लोग नजर आ रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य होने लगेंगे। इस बीच, मोबाइल फोन का सामान बेचने वाले सुरजीत सिंह ने कहा, '' मैंने अभी अपनी दुकान खोली है और अगले दो घंटे बाद बंद कर दूंगा क्योंकि यहां पुलिस की कार्रवाई का भय है।'' 

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनअरविंद केजरीवालमनीष सिसोदियादिल्लीदिल्ली सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?