कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। पिछले कुछ दिनों में केंद्र सरकार के कई कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नई गाइडलाइन के मुताबिक अब सिर्फ असिम्प्टेमेटिक कर्मचारियों को ही ऑफिस में इंट्री होगी। जो भी सरकारी कर्मचारी कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं, उन्हें बाहर निकलने की जरूरत नहीं है।
हाल के दिनों में कानून मंत्रालय में काम करने वाले एक उपसचिव और विभिन्न कार्यों का दायित्व निभाने वाली सेवा (एमटीएस) के एक सदस्य समेत तीन और लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। श्रम और रोजगार मंत्रालय के 11 कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले सप्ताह मंत्रालय के दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद श्रम शक्ति भवन को चार और पांच जून को दो दिन के लिए संक्रमणमुक्त करने के लिहाज से बंद कर दिया गया था।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1,29,917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,29,214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय ने बताया, ‘‘ अब तक 48.47 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं।’’ कुल संक्रमितों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं। मंगलवार सुबह तक हुई 266 मौतों में से सबसे ज्यादा 109 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है।
इसके बाद दिल्ली में 62, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 17, हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में नौ, उत्तर प्रदेश में आठ, राजस्थान में छह, जम्मू-कश्मीर में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब में दो-दो और बिहार तथा केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।