भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 12 लाख के पार, 28,846 लोगों की मौत

By निखिल वर्मा | Published: July 22, 2020 06:27 PM2020-07-22T18:27:51+5:302020-07-22T18:43:26+5:30

देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

Corona virus cases cross 12 lakh in India, 28,846 people killed | भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 12 लाख के पार, 28,846 लोगों की मौत

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में तीसरे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsभारत में मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है। 21 जुलाई तक देश में 1,47,24,546 नमूनों की जांच की गई है

भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 12 लाख पार पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में 413,713 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 759,168 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

नोएडा में कोविड-19 के 105 नए मामले

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 122 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 4,398 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 3,396 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 962 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के 2308 नए मामले

उत्तरप्रदेश में कोविड-19 से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1263 हो गयी है । राज्य में संक्रमण के 2308 नये मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 55,558 पहुंच चुकी है । अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, '' उत्तरप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से 1263 रोगियों की मौत हो चुकी है ।

प्रदेश में वर्तमान में संक्रमित रोगियों की संख्या 20,825 है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के 2308 नये मामले आये हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 33,500 रोगी ठीक होकर अपने घर जा चुके है ।

कश्मीर घाटी में छह दिन का लॉकडाउन

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बांदीपोरा जिले को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में छह दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से लॉकडाउन लागू होगा। छह दिन बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। घाटी में कोविड-19 के 502 नए मामले सामने आए हैं।

ओडिशा में कोविड-19 के मामलों की संख्या 20,000 के करीब

ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित 1,078 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 20,000 के करीब पहुंच गया। यह एक दिन में राज्य में सामने आने वाले संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस स‍ंक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 108 हो गई।

Web Title: Corona virus cases cross 12 lakh in India, 28,846 people killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे