केंद्र ने सभी राज्यों को पत्र लिख किसी भी हालात से निपटने के लिए किया अलर्ट, कहा- तैयार रखें अस्थायी अस्पताल-कॉल सेंटर

By आजाद खान | Published: January 2, 2022 08:05 AM2022-01-02T08:05:00+5:302022-01-02T08:21:33+5:30

पूरे देश में अब तक कोरोना के 3,48,61,579 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इसमें से 3,42,75,312 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

corona news Union Health Secretary Rajesh Bhushan wrote letter alert all states ut says setup fast makeshift hospital call centre | केंद्र ने सभी राज्यों को पत्र लिख किसी भी हालात से निपटने के लिए किया अलर्ट, कहा- तैयार रखें अस्थायी अस्पताल-कॉल सेंटर

केंद्र ने सभी राज्यों को पत्र लिख किसी भी हालात से निपटने के लिए किया अलर्ट, कहा- तैयार रखें अस्थायी अस्पताल-कॉल सेंटर

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र कर लिख सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया है।उन्होंने देश में कोरोना से लड़ने के लिए राज्यों को हर जरूरी कदम उठाने की बात कही है। राजेश भूषण ने राज्यों से जल्द ही फिल्ड अस्पताल या अस्थायी अस्पताल बनाने को कहा है।

दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर समय पर फिल्ड अस्पताल या अस्थायी अस्पताल बनाकर तैयार रहने की सलाह दी है। सरकार का कहना है कि अगर हम पहले से तैयर रहेंगे तो इस महामारी पर काबू पा सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि देश में कोरोना के हालात को देखते हुए होटलों को सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों से जोड़ने का भी विक्लप हमारे पास रहे ताकि हम इससे यहां हल्के और कम लक्षण वालों की इलाज कर सके। सरकार ने अपनी पत्र में यह भी उल्लेख किया कि डीआरडीओ, सीएसआईआर के साथ निजी क्षेत्रों, निगमों और स्वंयसेवी संगठनों की भी मदद लें जो अस्थायी अस्पताल बनाने या स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हमारी काम आ सकती हैं।

क्या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा कि किसी भी खराब स्थिति के लिए तैयार रहें और पूरी तैयारी भी होनी चाहिए। राजेश भूषण ने पत्र में कहा कि सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों से जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाए। इसके लिए देश के अलग-अलग संस्थाएं जैसे डीआरडीओ, सीएसआईआर की भी मदद ले सकते हैं। उन्होंने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए ठीम गठन करने की बात कही है। इसके साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी कॉल सेंटर या कंट्रोल रूम की हालत चेक करने की भी बात कही और कहा कि इन्हे ऐसे तैयार किया जाय ताकि ये फोन के जरिए ही मरीजों के संपर्क में रहे। ये कॉल सेंटर मरीजों के संपर्क में लगाता रहेंगे और हालत खराब होने पर पास के अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह देंगे। इसके अलावा उन्होंने एम्बुलेंस की भी व्यवस्था किए जाने पर भी जोर दिया है। 

बच्चों को जल्द दिलवाएं वैक्सिन

केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया ने बच्चों को जल्दी वैक्सिन दिलवाने पर भी जोर दिया है। उनका कहना है कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। ऐसे में देरी न करें और जल्दी वैक्सिन दिलवाएं। आपको बता दें कि देशभर में अब तक 3,48,61,579 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 3,42,75,312 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं ते संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 4,81,080 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

Web Title: corona news Union Health Secretary Rajesh Bhushan wrote letter alert all states ut says setup fast makeshift hospital call centre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे