पटना: बिहार में लॉकडाउन के विस्तार को लेकर राज्य सरकार ने अपना फैसला ले लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसे बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट किया, “लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पडा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद सोमवार को फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई.
कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद फैसला
कोरोना की दूसरे लहर ने जिस तरह बिहार को अपने चपेट में लिया उसके बाद सरकार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन घोषित करना पड़ा था. शुरुआत में 15 मई तक के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को इससे पहले 10 दिनों के लिए और बढ़ाया गया था. सूबे में कोरोना संक्रमण पर लगे लगाम को देखते हुए इसे 7 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है.
इससे पहले क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की गई थी, जिसके बाद नीतीश कुमार लॉकडाउन बढ़ाने संबंधी ऐलान किया. बता दें कि, पिछले लॉकडाउन का असर काफी अच्छा रहा था. इसी को देखते हुए लॉकडाउन 3 का अब ऐलान कर दिया गया है.
लॉकडाउन बढ़ा पर साथ ही मिलेगी छूट भी
इस बार के लॉकडाउन में राज्य सरकार ने कुछ रियायतें भी दी जाने वाली हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार खाद-बीज और कृषि यंत्रों की दुकानें सातों दिन खोलने की छूट दी गई है.
दरअसल, बिहार में धान की खेती का मौसम शुरू होने वाला है. इस लिहाज से राज्य सरकार ने कृषि से जुडी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है.