झारखंड में कोरोना कहर, सीएम सोरेन सहित आठ मंत्री होम कोरेन्टीन, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री पाए गए थे पॉजिटिव, 10 MLA संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Updated: August 19, 2020 18:33 IST2020-08-19T18:33:21+5:302020-08-19T18:33:21+5:30

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर होम कोरेन्टीन में चले गये हैं. यह तीसरा मौका है, जब मुख्यमंत्री होम कोरेन्टीन में गये हैं. उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कैबिनेट की बैठक में मिले थे. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री की जांच रिपोर्ट में कल देर रात ही कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई

Corona Jharkhand eight ministers including CM Soren Health Minister was found positive meeting 10 MLA infected | झारखंड में कोरोना कहर, सीएम सोरेन सहित आठ मंत्री होम कोरेन्टीन, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री पाए गए थे पॉजिटिव, 10 MLA संक्रमित

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सरकार के 8 मंत्रियों ने खुद को होम कोरेन्टीन कर लिया है. (file photo)

Highlightsझारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना से संक्रमित पाये जाने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोरेंटिन में जाना पड़ा है. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद हेमंत सोरेन होम कोरेन्टीन हुए थे. मुख्यमंत्री आवास में कई लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि के बाद वह होम कोरेन्टीन में चले गये थे.

रांचीःझारखंड में कोरोना की रफ्तार को इस प्रकार समझा जा सकता है कि यहां आम से लेकर खास लोग तक कोरोना की पहुंच हो चुकी है. सरकार के मंत्री और विधायक भी कोरोना के संक्रमण से खुद को बचा नहीं पाये हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर होम कोरेन्टीन में चले गये हैं. यह तीसरा मौका है, जब मुख्यमंत्री होम कोरेन्टीन में गये हैं. उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कैबिनेट की बैठक में मिले थे. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री की जांच रिपोर्ट में कल देर रात ही कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई.

इस तरह से इस बार झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना से संक्रमित पाये जाने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोरेंटिन में जाना पड़ा है. पहली बार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद हेमंत सोरेन होम कोरेन्टीन हुए थे.

इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में कई लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि के बाद वह होम कोरेन्टीन में चले गये थे. मुख्यमंत्री आवास और मुख्यमंत्री के कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया गया था. स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सरकार के 8 मंत्रियों ने खुद को होम कोरेन्टीन कर लिया है. यानी वे अब किसी से मिलेंगे नहीं.

हालांकि, ये लोग अपने घर से ही कामकाज करते रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज आजीविका संवर्धन हुनर अभियान के शुभारंभ और पलाश ब्रांड के अनावरण एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होना था.

मुख्यमंत्री के होम कोरेन्टीन में चले जाने के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. 4-5 दिन बाद हेमंत सोरेन अपनी कोविड-19 की जांच कराएंगे. इससे पहले भी दो बार मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की जांच कराई है, जिसमें वो कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. इससे पहले भी एक माह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को सरकारी आवास में होम कोरेन्टीन किया था.

इसके साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, प्रेस सलाहकार समेत मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारियों ने भी खुद को होम कोरेन्टीन कर लिया था. उस वक्त हेमंत मंत्रिमंडल के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा प्रसाद महतो में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

हेमंत दोनों के संपर्क में आए थे. मुख्यमंत्री सचिवालय ने आज बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी कैबिनेट के 7 मंत्री होम कोरेन्टीन में रहेंगे. मंगलवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. बन्ना गुप्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

चूंकि बन्ना गुप्ता मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे, इसलिए इसमें मौजूद सभी मंत्रियों ने खुद को होम कोरेन्टीन करने का निर्णय लिया. यहां बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता राज्य के दूसरे मंत्री हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इसके पहले पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों ने खुद को कोरेंटिन कर लिया था.

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री जोबा मांझी शामिल हुईं थीं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.

मंगलवार को ही स्वास्थ्य मंत्री का एक बॉडीगार्ड और पीए भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था. इसके पहले, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, भाजपा विधायक सीपी सिंह, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, आजसू पार्टी के गोमिया विधायक लंबोदर महतो, राज्‍य के कई अधिकारी, न्‍यायिक पदाधिकारी, जज समेत अन्‍य संक्रमित हो चुके हैं.

रांची सिविल कोर्ट के तीन जज भी संक्रमित हुए हैं, जो होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने खुद ट्वीट की इसकी जानकारी दी और अपने संपर्क में आये लोगों को सलाह दी कि वे होम कोरेंटिन में रहें और अपनी जांच करा लें.

Web Title: Corona Jharkhand eight ministers including CM Soren Health Minister was found positive meeting 10 MLA infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे