उप्र में कोरोना संक्रमित 46 और लोगों की मौत, 213 नए मरीज
By भाषा | Updated: June 21, 2021 19:34 IST2021-06-21T19:34:03+5:302021-06-21T19:34:03+5:30

उप्र में कोरोना संक्रमित 46 और लोगों की मौत, 213 नए मरीज
लखनऊ, 21 जून उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण 46 और लोगों की मौत हो गई तथा 213 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 46 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22224 हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 213 नए मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इसी अवधि में 478 मरीज ठीक भी हुए हैं।
प्रदेश में इस वक्त 4163 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 17 लाख चार हजार 476 लोग कोविड-19 से पीड़ित हुए हैं, जिनमें से 16 लाख 78 हजार 89 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।