भारत में कोरोना के नए मामले फिर 30 हजार के पार, 24 घंटे में 30570 केस, 431 मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: September 16, 2021 09:56 IST2021-09-16T09:45:34+5:302021-09-16T09:56:30+5:30

भारत में अभी तक कोविड वैक्सीन के 76 करोड़ 57 लाख 17 हजार 137 डोज दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 64 लाख 51 हजार 423 डोज दिए गए। वहीं. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना के नए मामलों में 12 प्रतिशत की वृद्धि है।

Corona India Update reports 30570 new cases and 431 deaths in 24 hours | भारत में कोरोना के नए मामले फिर 30 हजार के पार, 24 घंटे में 30570 केस, 431 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना से और 431 लोगों की 24 घंटे में मौत (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में रिकवरी रेट अभी 97.64 प्रतिशत है, पिछले 83 दिनों से साप्ताहित संक्रमण दर 3 प्रतिशत से कम।देश में अभी तक कोविड वैक्सीन के 76 करोड़ 57 लाख 17 हजार 137 डोज दिए जा चुके हैं।केरल में कोरोना के 17681 केस बुधवार को सामने आए, 208 लोगों की हुई राज्य में मौत।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 30570 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह दी गई। इससे पहले कल सुबह के अपडेट के मुताबिक 24 घंटे में 27176 केस आए थे। ऐसे में ताजा मामलों में 12.4 प्रतिशत की उछाल है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 431 लोगों की मौत भी बुधवार को कोरोना से हो गई। इसी के साथ कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 43 हजार 928 हो गई है। इस बीच 38,303 लोग महामारी से ठीक भी हुए हैं।

ऐसे में अब तक देश में महामारी से कुल 3 करोड़ 25 लाख 60 हजार 474 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। वहीं, पिछले साल से अब तक कुल 3 करोड़ 33 लाख 47 हजार 325 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

देश में रिकवरी रेट अभी 97.64 प्रतिशत है। साप्ताहित संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत है और पिछले 83 दिनों से 3 फीसदी से कम पर बना हुआ है। वहीं दैनिक संक्रमण दर पिछले 17 दिनों से 1.94 प्रतिशत है।

केरल से 50 प्रतिशत से अधिक मामले

देश में पिछले 24 घंटे कुल सामने आए कोरोना मामलों में 17681 केस अकेले केरल राज्य से आए हैं। वहीं, केरल में बुधवार को 208 लोगों की मौत भी कोरोना से हो गई।


इसके अलावा कोविड-19 के महाराष्ट्र में 3,783 और तमिलनाडु में 1,658 नए मामले बुधवार को सामने आए। मंगलवार की तुलना में महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामलों और मृतकों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई। मंगलवार को संक्रमण के 3,530 नए मामले सामने आए थे और 52 मरीजों की मौत हुई थी। 

वहीं, बुधवार को राज्य में 56 मरीजों की मौत हुई। तमिलनाडु में बुधवार को संक्रमण के 1,658 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,38,668 हो गई। वहीं 29 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 35,246 हो गई।

इस बीच देश में कोविड वैक्सीन के 76 करोड़ 57 लाख 17 हजार 137 डोज दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 64 लाख 51 हजार 423 डोज दिए गए।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Corona India Update reports 30570 new cases and 431 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे