Corona In CAPF: दिल्ली में ITBP के 56 और जवान कोरोना पॉजिटिव, इस बल में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 156
By अनुराग आनंद | Updated: May 10, 2020 19:02 IST2020-05-10T19:02:08+5:302020-05-10T19:02:08+5:30
दिल्ली में ही आज सीमा सुरक्षा बल (BSF) के भी 30 जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जबकि देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 56 जवानों में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह सभी नए मामले दिल्ली के ही हैं। ITBP में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 156 हो गई है।
इसके अलावा दिल्ली में ही आज सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 30 जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी जवान दिल्ली में बीते दिनों कानून-व्यवस्था संभाल रहे थे।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, BSF के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दिल्ली में कानून और व्यवस्था का काम कर रहे थे, इन्हें बाद में जोधपुर शिफ्ट किया गया जहां इनका टेस्ट हुआ और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह जानकारी BSF के सूत्रों के हवाले से दी गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई है।
56 jawans of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) have tested #COVID19 positive in the last 24 hours, all new cases are in Delhi. Total number of COVID-19 cases in ITBP reaches 156: ITBP pic.twitter.com/MQib7ynOI6
— ANI (@ANI) May 10, 2020
बता दें, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 90 हो गई है। इस बीच 35 नई मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,193 हो गई है।
सेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के सीआईएसएफ बल में भी कोरोना संक्रमण का मामला लगातार सामने आ रहा है। पिछले 24 घंटे में 13 सीआईएसएफ के जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है।
बता दें कि सीआईएसएफ में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला नहीं है। शुक्रवार को कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक सीआईएसएफ के दो अधिकारियों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। विभिन्न अर्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस के मामले 500 के करीब पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।