Covid 19: आईआईटी मद्रास में कोरोना कहर, 12 छात्र पॉजिटिव, 18 और छात्रों के नमूने भेजे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 21, 2022 16:54 IST2022-04-21T16:21:07+5:302022-04-21T16:54:59+5:30

Covid 19: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई। व

corona IIT Chennai 12 students tested positive Covid-19 18 people tested and 12 positive State Health Secretary Radhakrishnan said  | Covid 19: आईआईटी मद्रास में कोरोना कहर, 12 छात्र पॉजिटिव, 18 और छात्रों के नमूने भेजे

तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,161, उत्तर प्रदेश के 23,502 और पश्चिम बंगाल के 21,200 लोग थे।

Highlightsउपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है।पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,093 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

चेन्नईः आईआईटी मद्रास में कोरोना कहर फूट पड़ा है। 12 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं।  18 और छात्रों के नमूने भेजे गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव राधाकृष्णन ने कहा कि 18 लोगों का परीक्षण किया गया और 10 पॉजिटिव निकले। तीन और छात्रों ने सकारात्मक परीक्षण किया है और 18 और छात्रों के नमूने भेजे गए हैं।

तमिलनाडु में मामले कम होकर 18 हो गए थे, लेकिन अब यह धीरे-धीरे बढ़कर 40 हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि यह एक चिंता का विषय है। राधाकृष्णन ने कहा कि मामलों के जीनोम विश्लेषण के आधार पर, 90 प्रतिशत बीए.2 प्रकार के ओमीक्रोन मामले हैं।

देश में कोविड -19 मामले बढ़ रहे हैं और तमिलनाडु में भी संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “हमने सभी कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए लिखा है कि हर जगह कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए।” संक्रमण दर 0.87 फीसदी पर 1 फीसदी से भी कम है। चेन्नई, चेंगलपेट और कोयंबटूर में, दर 0.2 से अधिक है लेकिन फिर भी 1 प्रतिशत से कम है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,093 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.53 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.43 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,14,479 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 187.07 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 56 मामले सामने आए, जिनमें केरल में 53, दिल्ली, मिजोरम और ओडिशा में एक-एक मामला सामने आया। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,22,062 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,830, केरल के 68,702, कर्नाटक के 40,057, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,161, उत्तर प्रदेश के 23,502 और पश्चिम बंगाल के 21,200 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Read in English

Web Title: corona IIT Chennai 12 students tested positive Covid-19 18 people tested and 12 positive State Health Secretary Radhakrishnan said 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे