लाइव न्यूज़ :

Corona Effect: किराएदारों को घरों से निकाल रहे मकान मालिक, रेंट के लिए बना रहे दबाव, कई पर दर्ज हुई FIR

By गुणातीत ओझा | Updated: May 15, 2020 10:21 IST

कोरोना से उपजे संकट के दौर में मकान मालिक परेशान किराएदारों को और परेशान करने में लगे हैं। किराएदारों को किराया देने के लिए मजबूर करने वाले मकान मालिकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना से उपजे संकट के दौर में मकान मालिक परेशान किराएदारों को और परेशान करने में लगे हैं। किराएदारों को किराया देने के लिए मजबूर करने वाले मकान मालिकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।सीएम अरविंद केजरीवाल ने मकान मालिकों से अनुरोध किया था कि वे एक या दो महीने के लिए किराएदारों पर रेंट के लिए दबाव न बनाएं और यदि संभव हो तो इसे किस्तों में लें।

नई दिल्ली। कोरोना से उपजे संकट के दौर में मकान मालिक परेशान किराएदारों को और परेशान करने में लगे हैं। किराएदारों को किराया देने के लिए मजबूर करने वाले मकान मालिकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कम से कम आठ मकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डीडीएमए के आदेश से पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल ने मकान मालिकों से अनुरोध किया था कि वे एक या दो महीने के लिए किराएदारों पर रेंट के लिए दबाव न बनाएं और यदि संभव हो तो इसे किस्तों में लें।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने मुखर्जी नगर में आठ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है जो एक लोक सेवक की अवज्ञा करने से संबंधित है। दोषी पाए जाने पर, एक व्यक्ति को एक महीने तक की जेल हो सकती है, या 200 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। मामलों से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि कोटला मुबारकपुर में एक और व्यक्ति के खिलाफ एक ही धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विजयंत आर्य ने बताय कि 22 अप्रैल के डीडीएमए के आदेश के निर्देशों के अनुसार इन लोगों पर कार्रवाई की गई है। इस आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि घर के मालिक एक महीने के लिए प्रवासी श्रमिकों से किराए की मांग नहीं करेंगे। इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए और गैर-अनुपालन के मामले में, कानूनी कार्रवाई करने के लिए जिला मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर शिकायतें मुखर्जी नगर से आ रही हैं। ज्यादातर शिकायतकर्ता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र हैं। उन्होंने कहा, “अगर वे हमसे संपर्क करते हैं, तो हम इसे मकान मालिकों के साथ सुलझाने की कोशिश करेंगे। यदि मकान मालिक नहीं मानें तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। ”

अपनी पहचान को छिपाते हुए एक 22 वर्षीय छात्रा ने कहा, ''बिहार में उसका परिवार पिता के डायबटीज के रोगी होने के बाद आर्थिक संकट से गुजर रहा है,  पिता ने संक्रमण के डर से अपना व्यवसाय बंद कर दिया है। मकान मालिक ने मुझे किराया देने या खाली करने के लिए कहा है। लॉकडाउन में घर लौटना संभव नहीं है और ऐसी कोई दूसरी जगह नहीं जहां कुछ दिनों के लिए आसरा मिल सके, मजबूर पुलिस से संपर्क करना पड़ा है।''  20 वर्षीय दूसरी छात्रा ने कहा कि उसके पेइंग गेस्ट (पीजी) को चलाने वाले व्यक्ति ने रसोई में प्रवेश वर्जित कर दिया है। माता-पिता पैसे भेजने में असमर्थ हैं। यह हमारे लिए करो या मरो की स्थिति है। छात्रा ने कहा कि पुलिस के पास जाने से पहले हम दो दिनों तक खाना न मिलने पर फलों और स्नैक्स पर गुजारा करते रहे।

लॉकडाउन में बेरोजगार हुए दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रवासी श्रमिक घर वापसी के लिए दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर पहुंच रहे हैं। उनमें से एक रीता ने अपनी व्यता सुनाते हुए कहा, "मेरा घर हरदोई में है। मेरे मकान मालिक ने मुझे बाहर निकाल दिया है क्योंकि मैं किराए का भुगतान नहीं कर सकती। मेरे बच्चे छोटे हैं, अब पैदल घर जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।"

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडियाप्रवासी मजदूरअरविंद केजरीवालकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे