Corona: दिल्ली में कोविड-19 के 1313 नए मामले आए, जो 26 मई के बाद से सर्वाधिक मामले हैं। संक्रमण दर बढ़कर 1.73 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, शहर में संक्रमण के कारण किसी भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है।
26 मई को राष्ट्रीय राजधानी में 1491 नए मरीज मिले थे, संक्रमण दर 1.93 फीसदी रही थी और 130 संक्रमितों की मौत हुई थी। बुधवार को दिल्ली में 923 नए मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 1.29 रही थी। संक्रमण दर ने सात महीने के बाद एक फीसदी को पार किया था। शहर में मंगलवार को 496 और सोमवार को 331 मामले रिपोर्ट हुए थे।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,671 नये मामले सामने आए जो पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नये मामलों में 46.25 प्रतिशत की वृद्धि है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुंबई में इस साल पांच मई के बाद संक्रमण के इतने अधिक नये मामले सामने आए हैं। हालांकि, बीते 24 घंटे के दौरान मुंबई में इस महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इससे पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को 2,510 जबकि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,377 नये मामले सामने आए थे।
पांच मई को मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,879 नये मामले सामने आए थे। मुंबई में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11,360 हो गयी है। बीते 24 घंटे के दौरान 371 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी।
कोलकाता में कोविड के नए मामले 24 घंटे में दोगुने हुए, बंगाल में संक्रमण दर 5.47 प्रतिशत
कोलकाता में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 24 घंटों में दोगुनी से अधिक हो गई और महानगर में बृहस्पतिवार को 1,090 मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। कोलकाता में बुधवार को 540 नए मामले सामने आए थे।
पश्चिम बंगाल में करीब छह महीने के बाद 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए और राज्य में 2,128 नए मामले सामने आए जबकि बुधवार को 1,089 मामले दर्ज किए गए थ। राज्य की संक्रमण दर बुधवार को 2.84 प्रतिशत थी जो बढ़कर 5.47 प्रतिशत हो गई।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,35,034 मामले सामने आए हैं। राज्य में 12 और मरीजों की मौत हुयी जिससे मृतकों की कुल संख्या 19,757 हो गई। पिछले 24 घंटों में 1,067 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। राज्य में अभी 8,776 मरीज उपचाराधीन हैं।