देश में कोरोना का कहर जारी, कुल मरीजों की संख्या हुई 35365, मौतें 1152, जानें कल से अब तक पिछले 24 घंटे का हाल

By अनुराग आनंद | Published: May 1, 2020 06:20 PM2020-05-01T18:20:44+5:302020-05-01T18:20:44+5:30

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 9064 मरीज ऐसे हैं, जो अब संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं।

Corona continues to wreak havoc in the country, the total number of patients is 35365, deaths 1152, know the condition of the last 24 hours since yesterday | देश में कोरोना का कहर जारी, कुल मरीजों की संख्या हुई 35365, मौतें 1152, जानें कल से अब तक पिछले 24 घंटे का हाल

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्र ने शुक्रवार को कहा कि 2.22 करोड़ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के लिये आर्डर दिये।देश में करीब 19,398 वेंटिलेटर उपब्लध हैं व 60,884 और वेंटिलेटर के लिये आर्डर दिये गये हैं।

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। कल से अब तक पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल 1755 मामले सामने आए हैं। वहीं, इतने समय में 77 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से देश भर में मौत हुई है। इस तरह अब तक देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल 35365 मामले सामने आए हैं और 1152 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, देश भर में 9064 मरीज ऐसे हैं, जो अब कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं। 

बता दें कि देश भर में जितनी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए सभी राज्यों की सरकारें व केंद्र सरकार बेहद सजग है। केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि 2.22 करोड़ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के लिये आर्डर दिये गये है, जिनमें 1.43 करोड़ का निर्माण घरेलू विनिर्माता करेंगे।

कोविड-19 से निपटने में इस्तेमाल होने वाले इन सुरक्षा उपकरणों का स्वेदश में ही उत्पादन करने को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया गया है। देश में कोविड-19 से जुड़े विषय पर अधिकार प्राप्त समूह-3 के प्रमुख पी डी वाघेला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में करीब 19,398 वेंटिलेटर उपब्लध हैं व 60,884 और वेंटिलेटर के लिये आर्डर दिये गये हैं, जिनमें से 59,884 घरेलू विनिर्माता बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि कुल 2.49 करोड़ एन-95/एन-99 मास्क के आर्डर दिये गये हैं, जिनमें 1.49 करोड़ मास्क के आर्डर घरेलू विनिर्माताओं को दिये गये हैं। दवाइयों और अन्य मेडिकल उपकरणों के उत्पादन के विषय पर उन्होंने कहा, ‘‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (की गोलियों) का उत्पादन प्रति महीने 12.23 करोड़ से बढ़ कर 30 करोड़ हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ चार लाख से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, जो अभी के लिये पर्याप्त हैं। इसके अलावा, एक लाख से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिये ऑर्डर दिये गये हैं।

औद्योगिक ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में तब्दील किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,993 नये मामले सामने आये हैं, जिससे कुल मामले बढ़ कर 35,043 हो गये हैं। उन्होंने कहा कि 8,888 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हुए हैं, जो कुल मामलों का 25.37 प्रतिशत है।

Web Title: Corona continues to wreak havoc in the country, the total number of patients is 35365, deaths 1152, know the condition of the last 24 hours since yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे