Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना केस में तेजी, 24 घंटे में 632 मामले, 11-19 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में तीन गुना बढ़ोतरी

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 19, 2022 08:51 PM2022-04-19T20:51:10+5:302022-04-19T21:03:30+5:30

Corona Cases in Delhi: आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 11 अप्रैल को संक्रमण दर 2.70 फीसदी रही थी जो 15 अप्रैल को बढ़कर 3.95 फीसदी जा पहुंची।

Corona Cases in Delhi records 632 fresh Covid cases no death positivity rate at 4-42 pc Health department | Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना केस में तेजी, 24 घंटे में 632 मामले, 11-19 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में तीन गुना बढ़ोतरी

चिकित्सकों का कहना है कि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में और वृद्धि हो सकती है।

Highlights18 अप्रैल को यह बढ़कर 7.72 फीसदी तक पहुंच गई।11 अप्रैल को 5,079 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 137 संक्रमित पाये गये।राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई।

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के बाद एक बार फिर नये संक्रमणों में वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 632 नए मामले आए, कोई मौत नहीं, संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत है।

11-19 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में करीब तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह जानकारी शहर के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से सामने आयी है। इन आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 11 अप्रैल को संक्रमण दर 2.70 फीसदी रही थी जो 15 अप्रैल को बढ़कर 3.95 फीसदी जा पहुंची। अगले ही दिन 16 अप्रैल को संक्रमण दर 5.33 फीसदी हो गयी और 18 अप्रैल को यह बढ़कर 7.72 फीसदी तक पहुंच गई।

इसके मुताबिक, पिछले सप्ताह दिल्ली में 67,360 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 2,606 में संक्रमण की पुष्टि हुई । इस अवधि में औसत संक्रमण दर 4.79 फीसदी रही। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में 11 अप्रैल को 5,079 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 137 संक्रमित पाये गये।

यहां 18 अप्रैल को 6,492 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 501 से अधिक में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई। चिकित्सकों का कहना है कि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में और वृद्धि हो सकती है।

हालांकि, उनका कहना है कि मौजूदा हालात अधिक चिंताजनक नहीं हैं क्योंकि अधिकतर मामले हल्के संक्रमण के हैं और ये वायरस के ओमीक्रोन एक्सई स्वरूप के कारण हैं। सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसीन के प्रमुख डॉ जुगल किशोर ने कहा, ''यह स्वरूप अधिक तेजी से फैलता है लेकिन इससे हल्का संक्रमण हो रहा है।

यह केवल ऊपरी श्वसन प्रणाली के संक्रमण का कारण बन रहा है।'' चिकित्सकों ने कहा कि मामले बढ़न पर मृत्युदर में थोड़ी बढ़ेगी एवं अस्पतालों में भर्ती की दर में भी इजाफा होगा लेकिन यह नियंत्रण के बाहर नहीं होगा। सर गंगा राम अस्पताल में श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव गुलियानी ने कहा, ''लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

मामलों में वृद्धि होगी, हालांकि, यह नियंत्रण से बाहर नहीं जाएगी।'' दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शहर में बढते संक्रमण पर चर्चा करने के लिए बुधवार को बैठक करेगी जहा मास्क लगाने की अनिवार्यता पर चर्चा होने की संभावना है। 

Web Title: Corona Cases in Delhi records 632 fresh Covid cases no death positivity rate at 4-42 pc Health department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे